Hansi News Today: CM flying raid in Hansi.
साईं ऑटो इलेक्ट्रिक एंड एलपीजी केंद्र से बरामद घरेलू गैस सिलेंडर |
हरियाणा न्यूज हांसी : हांसी में मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी कर एक दुकान से घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी का पर्दाफाश किया है। टीम ने दुकान से एक दर्जन गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
CMC Hospital Hisar ( Dr. Charan Singh ) कैंसर रोग विशेषज्ञ। |
सीएम फ्लाइंग को पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि हांसी स्थित हिसार चुंगी के पास सांई ऑटो इलेक्ट्रिक एंड एलपीजी गैस सेंटर पर घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी धड़ले से चल रही है। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने मंगलवार को दुकान पर छापेमारी की तो दुकान से 12 घरेलू गैस सिलेंडर, दो गैस भरने की मशीन सहित अन्य सामान बरामद हुआ। जिनमें से आठ गैस सिलेंडर भरे हुए थे जबकि चार खाली सिलेंडर पाए गए।
सूत्रों से पता चला है कि दुकान में रखें सभी गैस सिलेंडर भारत गैस एजेंसी के पाए गए हैं। सीएम फ्लाइंग की रेड की सूचना से दुकानों पर दो नंबर का काम करने वालों में हड़कंप मच गया और वह अपने-अपने बंद कर वहां से भाग गए। छापेमारी की सूचना मिलते ही खाद्य आपूर्ति विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
नोट : हरियाणा न्यूज पर प्रकाशित करवाने के लिए मेल करें :- sunilkohar@gmail.com
या व्हाट्सएप करें : 7015156567
Haryana News WhatsApp group link
WhatsApp channel link ko follow kre
ये खबरें भी पढ़ें :-
Rohtak school bus and school van accident news
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.