Hansi News Today: Dead body found lying on the roadside: suspicion of murder
प्रतिकात्मक फोटो |
हरियाणा न्यूज हांसी: हांसी बरवाला रोड़ पर एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला तो राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। शव पर चोट के निशान मिले हैं और घसिटा हुआ भी पाया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।
गुगल न्यूज हरियाणा । फोटो पर क्लिक करें |
शनिवार को हांसी पुलिस को सूचना मिली कि बरवाला रोड़ पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से निरीक्षण किया तो पता चला कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं और शव को घसिटा गया है। पुलिस ने हत्या और एक्सीडेंट के एंगल से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया।
मृतक प्रवीन के परिजन अस्पताल में शव की शिनाख्त करने पहुंचे हुए। |
इस हादसे की सूचना मिलते ही तीन दिन से लापता हांसी की इंदिरा कालोनी निवासी प्रवीन के परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को देखा तो मृतक की पहचान इंदिरा कालोनी निवासी 38 वर्षीय प्रवीन के रूप में की। मृतक प्रवीन के परिजनों ने बताया कि प्रवीन 10 जनवरी की सुबह करीब सात बजे घर से बाहर गया था कि वो वापस नहीं आया। परिजनों ने बताया कि उन्होंने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मृतक प्रवीन के मामा भारत सिंह ने बताया कि दो दिन से प्रवीन अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया था। उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। शनिवार को पुलिस ने एक शव की शिनाख्त के लिए अस्पताल बुलाया तो वो अस्पताल पहुंचे। शव देखा तो शव प्रवीन का पाया। जब गहनता से देखा तो उसके शरीर पर चोटों के निशान पाए गए और शव को घसीटे होने के भी निशान मिले हैं। इससे लग रहा है कि प्रवीन की हत्या की गई है।
इस संबंध में जांच अधिकारी ने बताया कि बरवाला रोड पर एक युवक का शो पड़ा हुआ मिला था। मृतक के शरीर पर चोट के निशान व घसीटने के निशान पाए गए हैं। प्राथमिक दृष्टि से मामला एक्सीडेंट का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले से खुलासा हो जाएगा।
ये खबरें भी पढ़ें :-
HSSC Group D Result 2024 PDF download
दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, बेटे को ले गई साथ, पति गया था काम से बाहर
हैड कांस्टेबल दो लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
महम थाना पुलिस की गाड़ी तालाब में गिरी : क्रेन की मदद से पुलिस कर्मी निकाले बाहर
कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा भाजपा जजपा सरकार को उखाड़ने का काम करेगी
हिसार में पकड़ी गई मोटरसाइकिल चोर गैंग, 23 मोटरसाइकिल बरामद
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.