Hansi News Today: Fire breaks out in cotton factory in Hansi.
कॉटन फैक्ट्री में लगी आग को बुझाते हुए दमकल कर्मी। |
हरियाणा न्यूज टूडे / हांसी की ताजा खबर: बरवाला रोड पर स्थित काटन आयल मिल में आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखी रूई जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर हांसी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अचानक आग की लपटों को देखकर मजदूरों और मिल मालिक में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार हांसी-बरवाला रोड़ पर स्थित जेएस काटन मिल में देर शाम अचानक आग लग गई। आयल मिल के कर्मचारियों के अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग की लपटें उठते देख कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया। आग के भीषण होने पर दमकल विभाग व मील मालिक को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। परंतु देखते ही देखते आग ने भयंकर धारण कर लिया। जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
फायर ब्रिगेड की तीन गड़ियों ने करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिल मालिक के अनुसार आग लगने से लाखों रुपये का अनुमान जताया जा रहा है और बताया जा रहा कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट या मशीन से निकली चिंगारी हो सकता है। आग लगने से लाखों रुपये की रूई, बिजली की तारें, सीसीटीवी कैमरे व अन्य उपकरण जलने की संभावना बताई जा रही है। किसी अनहोनी के अंदेशे को देखते हुए मौके पर दो एंबुलेंस व तीन पुलिस की गाड़ियों सहित पुलिस बल तैनात किया गया है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.