Hansi News Today: हांसी में किसान ने जहरीला पदार्थ निगल दी जान

 Hansi News Today: Farmer in Hansi committed suicide by swallowing poisonous substance

पड़ोसियों की मारपीट से तंग व डर के मारे किसान ने जहरीला पदार्थ निगल दी जान

FB_IMG_1682825487110 Hansi News Today: हांसी में किसान ने जहरीला पदार्थ निगल दी जान

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़। 

हांसी की ताजा खबर: हांसी शहर से सटे ढाणा खुर्द गांव में 55 वर्षीय किसान बीर सिंह ने जहरीला पदार्थ निगल कर जान दे दी। आरोप है कि किसान बीर सिंह उनके पड़ोसियों द्वारा कई बार पीटने व जान से मारने की धमकी देने से बहुत डर गया था और उनसे तंग आ गया था। इस कारण बीर सिंह ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

सदर थाना पुलिस ने इस मामले में मृतक किसान बीर सिंह के भाई नरेंद्र के बयान पर उनके गांव के ही कुछ लोगों को नामजद करके केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में 68 वर्षीय नरेन्द्र ने बताया है कि बीर सिंह उनका सबसे छोटा भाई था। जो अविवाहित था। बीर सिंह खेती करता था। नरेंद्र ने पुलिस को बताया है कि पिछले छह महीने से उनके पड़ोस में रहने वाले राजेन्द्र के साथ गली को लेकर अनबन चली आ रही थी।

24 अप्रैल को रात करीब 9 बजे उनके भाई बीर सिंह के साथ राजेन्द्र, पवन, संजय ने गली में बनी नाली व ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर झगड़ा किया था। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने बीर सिंह के साथ मारपीट की थी। फिर नरेंद्र ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment