Hansi News Today: Injured in collision with ambulance in Hansi dies during treatment
![]() |
Bass Police Station |
हरियाणा न्यूज हांसी : गढ़ी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एंबुलैंस की टक्कर लगने से गढ़ी निवासी युवक सीताराम की मौत हो गई। बास थाना पुलिस ने एंबुलैंस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गढ़ी निवासी जयबीर सिंह ने बताया है कि 12 जनवरी शाम को उसका बेटा सीताराम गांव के स्टेडियम में घूमने के लिए गया हुआ था।
जयबीर ने कहा है कि वह अपने बेटे सीताराम को बुलाने के स्टेडियम की तरफ गया था। वह रास्ते में गांव के ही सुरज के साथ बातचीत करने लगा। उन्होने देखा कि सीताराम गांव के बस अड्डे के नजदीक स्टेडियम की तरफ से रोड़ पार करने लगा तो रोहतक की ओर से आई एंबुलैंस ने सीताराम को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारते ही एंबुलैंस चालक मौके से भाग गया।
जयबीर का आरोप है कि चालक एंबुलैंस को तेज गति व लापरवाही से चला रहा था। इसके बाद वे वाहन का प्रबंध करके घायल अवस्था में सीताराम को हिसार के निजी अस्पताल में लेकर गए। इसके बाद सीताराम को हिसार नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया। यहां से सीताराम को अग्रोहा मेडिकल में रैफर कर दिया।
जयबीर सिंह का कहना है कि उसका बेटा सीताराम बुरी तरह घायल था। वह ठीक नहीं हो सका। एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण सीताराम की मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना बास थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के पिता के ब्यान पर अज्ञात एंबुलैस चालक पर केस दर्ज कर लिया। और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा पुलिस भर्ती में सरकार ने दी विशेष छूट, इन अभ्यर्थियों को होगा फायदा
हिसार में कुत्ते को उठा ले गया चीता, लोगों में दहशत
Hisar Accident News Today : हिसार में पैदल चल रहे दो लोगों को कार ने मारी टक्कर : एक की मौत, एक घायल
Hisar News Today : हिसार के सक्षम बने सबसे कम उम्र के यूथ आइकॉन अवार्डी
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.