Hansi News Today: Police raid in Hansi, Narnaund and Bass area: Police crackdown on illegal liquor and liquor makers, 8 arrested
हांसी पुलिस ने विशेष अभियान के अवैध शराब व शराब निकालने वालों पर चला पुलिस का डंका, शराब की दर्जनों बोतलों व लाहन सहित आठ गिरफ्तार
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
हांसी की ताजा खबर : शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर शराब निकालने वालों के खिलाफ हांसी पुलिस ने हांसी, नारनौंद और बास पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब की बोतले और शराब निकालने का लाहन बरामद कर आठ लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद का कहना है कि भविष्य में ये छापेमारी जारी रहेगी और नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इससे नशा तस्करों व अवैध रूप से शराब बेचने व निकालने वालों में खलबली मचा दी है।
अवैध शराब बेचने के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना शहर हांसी पुलिस ने 11 बोतल अवैध देशी शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ थाना शहर हांसी में शराब अधिनियम के तहत अभियोग अकिंत कर बेल पर रिहा किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी कि पहचान प्रीतम वासी बीङ फार्म जिला हिसार के रुप में हुई।
थाना बास पुलिस ने 20 लीटर लाहन सहित 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ थाना बास मे शराब अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया गया। गिरफ्तार किए गये आरोपियो की पहचान विकाश व रामकिशन वासी धर्मखेङी जिला हिसार के रुप मे हुई। आरोपियो को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।
थाना सदर हांसी पुलिस ने 66 बोतल अवैध देशी शराब सहित 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ थाना सदर हांसी मे शराब अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया गया। गिरफ्तार किए गये आरोपियो की पहचान महाबीर वासी पुटठी, रघबीर वासी खरङ अलीपुर, इन्द्रजीत वासी ढाणा खुर्द व कुलदीप वासी कंवारी जिला हिसार के रुप मे हुई। आरोपी महाबीर के कब्जे से 8 बोतल अवैध देशी शराब, रघबीर व इन्द्रजीत के कब्जे से 12-12 बोतल अवैध देशी शराब व जोगिन्द्र के कब्जे से 34 बोतल अवैध देशी शराब बरामद कर की गई। आरोपी महाबीर, रघबीर व इन्द्रजीत को बाद कानुनी कार्यवाही पुलिस बेल पर रिहा किया गया व कुलदीप को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार बेल पर रिहा किया गया।
थाना नारनौंद पुलिस ने 10 बोतल अवैध देशी शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ थाना नारनौंद मे शराब अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया गया। गिरफ्तार किए गये आरोपी की पहचान अजमेंर उर्फ काला वासी पनिहारी जिला हिसार के रुप मे हुई। आरोपी को बाद कानुनी कार्यवाही बेल पर रिहा किया गया।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Top 5 best school in Hisar,
Top School Narnaund,
Narnaund News, जुगाड़ वाली बाइकों पर हिसार पुलिस का शिकंजा, अब होंगी जुगाड़ वाली बाइक जब्त
Haryana News Today : ‘Jugaad’ will sweep the streets ; अब ‘जुगाड़’ लगाएगा गलियों में झाड़ू
health tips: बीट द पेन: क्या आपके जोड़ों और घुटनों में दर्द है, दवाई ले लेकर हो गए हैं परेशान; एक बार से लेख अवश्य पढ़ लें जाने माने सुप्रसिद्ध डॉ. का सुझाव ,
हरियाणा का चुनावी माहौल, जींद की ताजा खबर ,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.