Hansi News Today : हांसी गीता चौक घिरा विवादों में
Hansi News Today: Geeta Chowk Hansi surrounded by controversies
मुहुर्त के कुछ दिनों लगा भ्रष्टाचार का आरोप
गीता चौंक हांसी। |
हरियाणा न्यूज हांसी : हांसी हिसार बाईपास पर नवनिर्माण गीता चौक को बने हुए अभी कुछ दिन ही हुए है परंतु यह चौक विपक्ष व अन्य लोगों के निशाने पर है। हाल में ही एक विपक्ष के नेता ने इसके निर्माण की लागत में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। वहीं दूसरी ओर शहर के एक आरटीआई कार्यकर्ता जय भगवान गर्ग ने जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत गीता चौक की जमीन की पैमाइश, इसकी लागत, निर्माण के आदेश, टैन्डर, ठेकेदार, फर्म आदि की जानकारी के लिए पीडब्लूडी (बीएंडआर) विभाग हरियाणा सरकार, चंडीगढ़ को एक याचिका लगाई है।
जिसमें उन्होंने जानकारी मांगी है कि हांसी का गीता चौक के निर्माण के लिए कितनी जमीन मुहैया करवाई गई है, तथा इसका निर्माण किसके आदेश पर किया गया है, निर्माण में कितनी राशि खर्च की गई है, एवं इस का टैंडर विभाग द्वारा कब निकाला गया और किस ठेकेदार को मिला है यह सब जानकारी जनता तक पंहुचनी चाहिए। इस के लिए उन्होंने आरटीआई लगाई है। उन्होंने बताया कि गीता चौक की सही जानकारी मिलने से हांसी के लोगों को पता चलेगा कि क्या सही है और क्या गलत। इससे इस के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले लोग भी खामोश हो जाएंगे और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
गौरतलब है कि श्री गीता चौक के निर्माण कार्य पर लगभग एक करोड़ 25 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। यहां पर विशाल ग्लोब पर स्टील से बनाई गई श्रीमद्भगवत गीता रखी गई है और यह मथुरा से बनवाई गई है। इस का अवलोकन व उद्धघाटन गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज द्वारा किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक विनोद भ्याणा ने की थी। 40 दिन में यह बनकर तैयार हुआ श्री गीता चौक हांसी शहर को एक नई पहचान देने का काम करेगा।
नोट : हरियाणा न्यूज के लिए प्रत्येक सेंटर से रिपोर्टर चाहिए, संपर्क करें 9896344320 Surender Sodhi
हरियाणा न्यूज पर खबर प्रकाशित करवाने के लिए मेल करें :- sunilkohar@gmail.com
या व्हाट्सएप करें : 7015156567
Haryana News WhatsApp group link
WhatsApp channel link ko follow kre
ये खबरें भी पढ़ें :-
Haryana Ki Taaja Khabar: बेटे ने मां की तेजधार हथियार से गला रेत कर की हत्या
Rohtak school bus and school van accident news
Indian Air force requirement 2024
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment