Hansi News Today: हांसी के नजदीकी गांव में नशीला पदार्थ सुंघाकर लाखों की नगदी सहित अन्य सामान चोरी

0 minutes, 12 seconds Read

 Hansi News Today: Theft in Hazampur village

खबर का पूरा डीएनए टेस्ट, आखिर तक पढ़ें और सच्चाई समझें 

Screenshot_2023_0521_194408 Hansi News Today: हांसी के नजदीकी गांव में नशीला पदार्थ सुंघाकर लाखों की नगदी सहित अन्य सामान चोरी

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

हांसी की ताजा खबर: हांसी के नजदीकी गांव हाजमपुर में नामजद चोर द्वारा घर के ताले तोड़कर नकदी व गहने चोरी कर लिए मकान मालिक को नशीला पदार्थ सुंघाकर लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चोरी करने का मामला संज्ञान में आया है। मकान मालिक ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने देर रात घर में घुसकर घर के सभी सदस्यों को नशीला पदार्थ सुंघाया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग गया। हांसी सदर थाना पुलिस ने नामजद आरोपी पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। असल में मामला कुछ ओर ही है। 

पुलिस को दी शिकायत में गांव हाजमपुर निवासी अंकुर ने बताया कि वह गांव में एस.बी.आई. बैंक का सीएसपी ऑप्रेटर है। इसके माध्यम से वह गांव में बुढ़ापा पैंशन, सामाजिक आर्थिक पैंशन भुगतान करने से सहित कई अन्य प्रकार के बैंक लेन देन करता है। 14 मई को विधवा और दिव्यांग पेंशन आने की सूचना चौकीदार को देकर और गांव के व्हाट्सएप ग्रुपों में डालकर वह अपने परिवार के साथ घर पर सो गया था।

 सुबह करीब 4 बजे उसकी मां रामपति ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। उसने दरवाजा खोलना चाहा तो वह बाहर से बंद था और उसकी मां ने उसके कमरे का दरवाजा खोला। उसकी मां ने बताया घर के ताले टूटे हुए हैं। इसके बाद उसने तुरंत डायल 112 पर फोन कर के इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने पूरे घर का निरीक्षण किया। मौके से जरूरी सबूत एकत्रित किए गए। इसके बाद उन्होंने घर का सामान चैक किया तो अलमारियों से नकदी और गहने गायब मिले और सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखे चार मोबाइल फोन और करीब 6 लाख 18 हजार रुपए की नकदी गायब मिली।

 जिसमें उनके आधा एकड़ जमीन बेचने के रुपए भी रखे हुए थे। लगभग 2.2 तोले के सोने के दो हार, 3.3 ग्राम की दो सोने की अंगूठी गायब मिली। सोने का एक टीका, सोने का एक मंगलसूत्र सहित कानों के झुमके, चांदी की तागड़ी, चांदी की पांजेब चांदी का कड़ा,बच्चों के कडूले, चांदी का गिलास, छल्ले, चांदी का ओम सहित अन्य सामान चोरी हुआ मिला। 

पुलिस को दी शिकायत में अंकुर ने एक प्रदीप नामक युवक पर चोरी करने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि उन्हें शक है कि प्रदीप ने उनको व परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ सुंघाकर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अंकुर की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने प्रदीप पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच के दौरान तो ग्रामीणों ने सच्चाई कुछ अलग ही बताई, एक व्यक्ति ने हरियाणा न्यूज टूडे से बातचीत में नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि शिकायतकर्ता के परिवार की एक महिला का हाथ है। जिसने ये सब काम किया है।

वहीं अंकुर ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने उसको को ही धमकाया है कि चुनाव के दौरान इतने रुपए घर पर क्यों रखे हुए थे। आरोप है पुलिस ने अंकुर पर ही कार्रवाई करने की धमकी दी है। अंकुर ने बताया कि यह रुपए उसकी बेची हुई जमीन के हैं। अब तक जमीन की रजिस्टरी नहीं हुई है। इसलिए उसने घर पर ही रखे हुए थे। रजिस्ट्री होने के बाद उसको यह रुपए बैंक में जमा करवाने थे।

ये खबरें भी पढ़ें:-

हिसार पॉलिटैक्निक कॉलेज के गेट के सामने बस से उतरते ही छात्र को मारी ईंट,

Hansi News Today: धोखाधड़ी कर महिला से ट्रांसफर करवाए 90 हजार रुपए,

बरवाला चुंगी के पास शराब पार्टी कर रहे दोस्तों पर चाकू से हमला, ई-रिक्शा चालक का फोड़ा सिर, गर्दन पर भी वार,

Domminance of Corruption :  करीब 25 करोड़ से बना रेलवे ओवरब्रिज 10 माह भी नहीं टिका पाया, वाहन चालकों के लिए बना चिंता,

मैरिट होल्डर छात्रों के सम्मान में गांव में निकाली रैली,

Guar Expert (Agronomy) :  किसान मई के महीने में ग्वार की बिजाई न करें ,

Haryana News WhatsApp group link,

नारनौंद क्षेत्र में लगी भीषण आग, लोगों का घुटने लगा दम

Haryana News Today: किसानों पर दर्ज मुकदमे को लेकर थाना का किया घेराव, दिया अलटीमेटम

भगाना गांव की  विवाहिता ने फौजी पति पर लगाया दहेज  के लिए प्रताडऩा का आरोप, मामला दर्ज,

Hisar News Today:  कॉलेज पढ़ऩे गई छात्रा सहित अलग अलग जगहों से तीन लापता

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading