Hansi News Today: Young man shot at midnight in Sisay villageisay village.
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़
हांसी की ताजा खबर: हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय में रविवार की आधी रात को अज्ञात बाइक सवार युवकों ने एक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिसाय निवासी रमन अपने दोस्तों के साथ रविवार की आधी रात को गांव के बाहर से गुजर रही एक माइनर के पास खड़ा हुआ था। जब वो आपस में बातचीत कर रहे थे तभी एक बाइक पर सवार होकर आए युवक उनके पास पहुंचे तो उन्होंने रमन पर फायरिंग करते हुए गोली मार दी। गोली लगने से रमन जमीन पर गिर पड़ा और खून बहने लगा। वहीं बाइक सवार बदमाश गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए। रमन के पास मौजूद उसके दोस्तों ने इसकी सूचना गांव में रमन के परिजनों को दी और साधन का इंतजाम कर उसके रात करीब दो बजे हिसार के एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सिसाय गांव में गोली चलने की सूचना मिलते ही हांसी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। लेकिन हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.