Hansi News Today: Two groups clashed in Umra village over buying house.
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज हांसी : क्षेत्र के गांव उमरा में रविवार को एक मकान की खरीद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो महिलाओं सहित 4 लोग घायल हो गए। लड़ाई झगडे की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम उमरा गांव पहुंची और लड़ाई झगड़े में हुए घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन उमरा निवासी मंदीप ने बताया कि उसी के गांव निवासी राजबीर ने उससे 5 लाख रूपए उधार लिए थे। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब राजबीर से उसके लिए गए रुपए वापस नहीं किए गए तो राजबीर ने अपना मकान मंदीप के एक परिजन के नाम करवा दिया। मंदीप ने बताया कि करीब एक महीने पहले राजबीर संदिग्ध परिस्थितियों में गांव छोड़ कर कहीं चला गया। लेकिन गांव छोड़कर जाने से पहले वह अपने पुश्तैनी मकान का अपना हिस्सा मंदीप के नाम कर गया।
लेकिन राजबीर के जाने के बाद उसके भाई सतबीर ने राजबीर के हिस्से के मकान पर भी कब्जा कर लिया और उसके हिस्से में बने कमरे की छत का सारा सामान उतार लिया। मंदीप ने बताया कि जब उसको इस बात का पता चला तो वह सतबीर के पास गया और उसे कहा कि राजबीर यह मकान उसके नाम करवा कर दिया था इसलिए आप इसको नहीं तोड़ सकते। तो सतबीर गुट के लोगों ने हमला कर दिया।
मारपीट में 4 घायल
मंदीप ने बताया इसके बाद सतबीर ने उससे कहा कि उसके भाई राजबीर ने उससे भी करीब 2 लाख रूपए ले रखें हैं। इसलिए यह मकान अब मेरा है। जब उसने इसका विरोध किया तो सतबीर ने अपने भाई के साथ मिलकर मंदीप और उसके परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें उसके परिवार की दो महिलाओं सहित 4 लोग घायल हो गए। वारदात की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गईं और घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
ये खबरें भी पढ़ें :-
Hansi narnaund road accident news: हांसी नारनौंद रोड़ पर सड़क हादसे में जजपा नेता घायल, दोस्त की मौत
Hisar Accident News: हिसार में टैंकर के टायर के नीचे आने से बाइक सवार की मौत
कांग्रेस नेता ने भाजपा पर साधा निशाना
Jind accident news: दिल्ली-पटियाला हाईवे पर जींद में हादसा, अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की मौत
Rohtak Road Accident News: अलग- अलग सड़क हादसों में रोहतक, जींद जिले के 3 की मौत
Gohana News Today : गोहाना में लिफ्ट लेकर कैब लूटी, भागते समय पेड़ से टकराई।
नारनौंद हांसी में अवैध खनन करने वालों पर कसा शिकंजा, जेसीबी सहित वाहन जब्त
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.