Hansi News Today: Shopkeepers encroached on the roads
अतिक्रमण से आने जाने वालों को हो रही भारी परेशानी,
![]() |
हांसी में लगे जाम में फंसे लोग। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हांसी की ताजा खबर: हांसी शहर में मुख्य रूप से बजरिया बाजार, उमरा गेट, सदर बाजार, बड़सी गेट बाजार, बड़सी गेट के बाहर, बस स्टेंड के पीछे दुकानदारों द्वारा आधी आधी सडक़ों पर अतिक्रमण कर रखा है और नगर परिषद प्रशासन आखें मूंद कर सो रहा है, परंतु आने जाने वाले राहगीरों को सडक़ों से गुजरना किसी युद्ध से कम नहीं होता, और बड़सी गेट, उमरा गेट, प्रताप बाजार में हर समय सडक़ों पर जाम लगा रहता है, जिसके चलते लोगों को घंटों जाम से छुटकारा नहीं मिल पाता। यह बात शहीद भगत सिंह संगठन समिति के प्रधान सरदार कृष्ण इलावादी ने कही। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अतिक्रमण हटाओं अभियान कभी कभी चलाती है, नगर परिषद को अतिक्रमण हटाओं अभियान पूरा साल जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर अतिक्रमण करने में बाजार के दुकानदारों को बड़ा हाथ है,
ये खबरें भी पढ़ें:-
हिसार में जजपा को तगड़ा झटका, जजपा के युवा जिलाध्यक्ष सहित अन्य ने थामा कांग्रेस का दामन ,
हांसी जींद रूट पर रोड़वेट बस चालक के साथ मारपीट, बस में भी की तोडफ़ोड़, मामला दर्ज ,
Accident in Jind : 152 डी पर ट्रक के पीछे टकराया ट्रक, एक की मौत, एक घायल,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.