Hansi News Today: Drug consignment recovered from Thurana village, three arrested with opium from Ramayan
![]() |
पुलिस गिरफ्त में बैठा नशे की खेप रखने का आरोपित। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हांसी की ताजा खबर: हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के एडीजीपी ओपी सिंह व डी. आई.जी. सिमरदीप सिंह के दिशा निर्देश पर प्रदेश भर में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिसार यूनिट ने एक नशा तस्कर से 173 किलोग्राम गांजा सहित एक आरोपी गिरफ्तार किया है।
इंस्पैक्टर कर्मबीर सिंह ने बताया कि सब इंस्पैक्टर मक्खन सिंह ने अपनी टीम सहित गांव थुराना के जलघर के नजदीक मौजूद थे। उनको गुप्त सूचना से जानकारी मिली कि थुराना के जल घर के सामने कच्चे रास्ते पर खतों में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ छुपाया हुआ है। सूचना मिलते ही तुरंत एक टीम तैयार कर थुराना गांव के जल घर के सामने खेतों के कच्चे रास्ते पर टीम कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि खेतों में एक युवक कच्ची नाली पर मिट्टी डाल रहा था। टीम को देखकर युवक मुकेश भागने लगा, लेकिन पुलिस ने युवक को काबू कर लिया।
युवक से पूछताछ की तो उसकी पहचान गांव भैसरु खुर्द हाल थुराना निवासी पवन कुमार उर्फपोना के रूप में हुई है। पुलिस ने आबकारियों को राजधानी अधिकारी जितेंद्र कुमार की मौजूदगी में नाली में दवाई जा रहे समान को चेक किया तो वहा से 5 कट्टे बरामद हुए और एक कट्टे से 9 पैकेट गांजा के बरामद हुए। कुल मिलाकर पांचो कट्टों से 173 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। टीम ने गांजा कब्जे में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ नारनौंद थाना पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अफीम सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
हांसी : हांसी पुलिस के ए.एन.सी. स्टाफकी टीम ने 500 ग्राम अफीम सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बोगाराम कॉलोनी हांसी निवासी रिंकू, प्रेम नगर हांसी निवासी परमजीत व अग्रसैन कॉलोनी हांसी निवासी बलराम के रूप में हुई है।
ए.एन.सी. स्टाफ में तैनात ए.एस.आई. मुकेश कुमार ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव रामायण में तीन युवक बाइक पर नशीला पदार्थ लेकर रामायम गांव की तरफ जा रहे है। टीम ने रेड पार्टी तैयार कर तुरंत नाकाबन्दी कर बाइक को शक के आधार पर रुकवाकर मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट बरवाला के तहसीलदार विजय कुमार की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो आरोपियों के कब्जे से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पुलिस द्वारा अफीम व बाइक को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर हांसी में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
ये खबरें भी पढ़ें:-
जजपा को फिर झटका, रामकुमार गौतम ने खोले पते, दुष्यंत पर साधा निशाना, वोटरों को ईशारा,
Hansi News Today: थुराना गांव से नशे की खेप बरामद, रामायण से अफीम सहित तीन काबू,
Narnaund News: एटीएम तोड़कर रुपए चोरी करने की कोशिश करने वाले दो युवक गिरफ्तार,
रोहित हत्याकांड में नहीं जुड़ रही कड़ियां, पुलिस खंगाल रही अब प्रेम प्रसंग एंगल,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.