Hansi News: Theft in village Data and Dhana Kalan, and thieves stole cash, mobile phones and other items including cotton
हांसी क्षेत्र के गांव डाटा से एक किसान के घर से अज्ञात चोर हजारों रुपए की नगदी व मोबाइल फोन चुराकर मौके से फरार हो गए। वहीं ढ़ाणा कलां गांव के एक किसान के खेत से कपास की फसल इनवर्टर बैटरी सहित अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। हांसी सदर थाना पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव डाटा निवासी रोहतास ने बताया कि वह गांव डाटा का रहने वाला है और उसका खेत डाटा से मोठ रोड़ पर है। उसने रिहाइस के लिए अपने खेत में ही मकान बनाया हुआ है और पूरे परिवार के साथ खेत में ही रहता है। किसान रोहतास ने बताया कि उसके कुरते की जेब में 15 हजार रुपए की नगदी डली हुई थी और रात को कुर्ता हुआ अपना मोबाइल फोन निकाल कर चारपाई पर रखकर सो गया था लेकिन सुबह उठ कर देखा तो उसका मोबाइल फोन गायब मिला। जब उसने अपने कुर्ते की जेब में रखे पैसे संभले तो पैसे भी गायब थे।
रोहतास ने बताया कि जब अपने मोबाइल फोन और पैसों के बारे में उसने अपने परिजनों से पूछा तो उन्होंने भी पैसे व मोबाइल फोन लेने से मना कर दिया। उसने तुरंत ही इसकी शिकायत पुलिस ने की तो पुलिस ने रोहतास की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मोबाइल फोन और रुपए चोरी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ढ़ांणा कलां निवासी किसान अशोक कुमार ने बताया कि उसका खेत बड़सी रोड़ पर है और उसके खेत में कमरा बना हुआ है। उसके कमरे में गठड़ी और 22 मत केक कपास रखी हुई थी और खेत में बने इस कमरे बरामदे में इनवर्टर बैटरी भी लगे हुए थे। किसान ने बताया कि शाम को करीब 7 बजे वह अपने कमरे को ठीक तरीके से बंद करके घर आ गया था और जब सुबह खेत में जाकर देखा तो उसके कमरे का ताला टूटा हुआ था।
किसान अशोक कुमार ने बताया कि जब उसने कमरे के अंदर जाकर देखा तो उसके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई क्योंकि कमरे के अंदर रखी कपास इनवर्टर बैटरी सहित अन्य सामान गायब मिला। उसने आसपास के किसानों से भी पूछताछ की और पता भी किया लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।
हांसी सदर थाना पुलिस ने पीड़ित किसानों कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शोरूम के बारे में पुलिस के हाथ कोई पुख्ता जानकारी नहीं लगी है। चोरों की तलाश के लिए पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कंगाल ने में लगी हुई है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.