Hansi News: Theft from former Sarpanch of Narnaund area
गांव माढ़ा की पूर्व सरपंच के चोरी, चोरों ने उड़ाया हजारों रुपए का सामान
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव माढ़ा में अज्ञात चोरों ने पूर्व सरपंच के बेटे के खेत में घुसकर ट्यूबवैल की मोटर का कीमती सामान चोरी करके मौके से फरार हो गए। किसान जब सुबह खेत में पहुंचा तो खेत का नजारा देखकर दंग रह गया। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की तो पुलिस ने पूर्व सरपंच के बेटे की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पूर्व सरपंच के बेटे ने पुलिस में दी शिकायत
नारनौंद थाना में दी शिकायत में गांव माढ़ा की पूर्व सरपंच दर्शन देवी के बेटे सुशील कुमार पुत्र अजीत सिंह ने बताया कि उसके खेत में ट्यूबवैल का स्टार्टर मार्का MOTIF कम्पनी का लगाया हुआ है। पीड़ित किसान ने बताया कि 21 तारीख की शाम को वह अपने खेत मैं सब कुछ ठीक-ठाक छोड़कर घर आ गया था। जब 22 तारीख की सुबह खेत में गया तो खेत से समान गया मिला। सुशील ने बताया कि 21-22 दिसंबर की रात को कोई अज्ञात चोर उसके खेत में घुस गया और खेत में लगे ट्यूबवैल की मोटर का स्टार्टर व करीब एक एकड़ की लम्बाई की केबल करीब 225 फुट तार को चोरी करके ले गया। नारनौंद थाना पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के हवाले किए दो संदिग्ध युवक
पीड़ित किसान ने आरोप लगाते हुए बताया कि चोरी के पीछे उसके ही गांव का विजय पुत्र राजकुमार व गांव राजपुरा निवासी मन्नू का हाथ हो सकता है। क्योंकि इन दोनों को कुछ लोगों ने रात के समय उसके खेत के आसपास घूमते हुए देखा था और यह दोनों युवक चोरी के अन्य मामलों में भी पहले शामिल पाए जा चुके हैं। लेकिन आपसी भाईचारे की पंचायत में फैसला होने की वजह से आज तक इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। पीड़ित किसान ने पुलिस से गुहार लगाई है कि इन दोनों के खिलाफ पुलिस ठोस कार्रवाई करें तो क्षेत्र में हो रही चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। पुलिस दोनों आरोपित युवकों से पूछताछ करने में लगी हुई है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.