---Advertisement---

Hansi News : नारनौंद में छात्र पर तेजधार हथियारों से हमला, फिर से दी धमकी, मामला दर्ज, पुलिस कर्मी पर एक्शन

---Advertisement---

Hansi News: Student attacked with sharp weapons in Narnaund, and threatened again, case registered, action taken against police personnel

छात्र के साथ की मारपीट छह नामजद व अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज, उधर पुलिस कर्मी पर भी मामला दर्ज 

Haryana News Today : Hansi police जिले के अधीन आने वाले नारनौंद के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के छात्र पर उसी की कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों ने तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन पंचायत में समझौता होने की वजह से मामला रफा-दफा कर दिया गया था। परंतु दूसरे पक्ष द्वारा मामला दर्ज करवाने के बाद नारनौंद थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल छात्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज  कर जांच शुरू कर दी है। उधर दूसरे गुट के युवक की शिकायत पर पुलिस कर्मी सहित हमले में घायल छात्र के पिता एवं भाजपा नेता पर भी मामला दर्ज किया गया है।

             नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में चिराग ने बताया कि वह नारनौंद का रहने वाले एवं कक्षा बारहवीं कक्षा में एक निजी स्कूलों में पढ़ता है। 28 सितंबर को स्कूल की छुट्टी के बाद मेरे दोस्त कुम्भा निवासी आशु व करण जो मेरी कक्षा में ही पढते है। उन्होने कहा की तुम हमे बाईक से घर छोड़ देना। जो हम माजरा रोड़ नहर पूल पर पहुचे तो वहा पर फल ही करीब 8/10 लड़के खडे थे। वो अपने हाथो में डंडे, गंडासे व लोहे का तेज धार हथियार लिए हुए थे।

चिराग ने बताया कि सुलचानी निवासी हिमान्शु के हाथ में तेज धार हथियार था। इन सभी ने हमारा रास्ता रोका और तेजधार हथियार से मेरे सिर पर वार किया। माढ़ा निवासी साहिल ने मेरे सिर पर लोहे की रॉड मारी व अन्य ने लाठी डंडों से मेरे दोस्तो के साथ मारपीट की। मेरे दोस्तो को कम चोट लगने के कारण अपने घर पर चले गए और मै अस्पताल में दाखिल हो गया। उसके बाद एक अक्टूबर को मैने नारनौंद थाना में अपने परिवार के दबाव में आकर समझौता करने के लिए बयान दर्ज कराए थे।

 

चिराग ने बताया कि परिजनों व पंचायत में आए लोगों ने सभी के हित को ध्यान में रखते हुए समझौते के लिए दबाव बनाया था। ताकि उसके साथ पढ़ने वाले छात्रों की जिंदगी बर्बाद ना हो। उस दिन थाना में मेरे पिता व 50/60 अन्य व्यक्तियो ने मेरे ऊपर दबाव बना दिया था और पंचायती समझौता करवा दिया था। उस दिन मैं साहिल व हिमान्शु को तो पहचान गया था। अन्य के नाम नही जानता था।

नारनौंद थाना में आने के बाद मैने इनको सामने आने पर पहचानने के बाद उनके नाम का पता चला। जिनमें सुलचानी निवासी दीपक व अमित थे। थाना में हिमान्शु, दीपक, अमित, साहिल व अन्य किसी के साथ मेरे सामने एएसआई सतीश व अन्य किसी पुलिस कर्मचारी ने मारपीट नही की थी। उसके बाद हम सभी समझौता होने के बाद अपने अपने परिवार वालो के साथ अपने अपने घर चले गए थे। लेकिन इन सभी लड़को ने मुझे फिर से परेशान करना शुरू करना दिया और जान से मारने की धमकी दी।

 

सुलचानी निवासी साहिल, हिमान्शु, दीपक, अमित, माढ़ा निवासी साहिल, अमित व अन्य ने मुझे व मेरे साथियो के साथ बिना वजह चोट मारकर घायल किया है। उधर सुलचानी निवासी हिमांशु ने पुलिस कर्मी सतीश पर पीटने का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने चिराग की शिकायत पर 6 नामजद युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं। जो भी आरोपित होंगे उनके खिलाफ कड़ी कानूनी की जाएगी। इसी मामले से जुड़ी पहले की खबर नीचे दी गई है। 

नारनौंद में भाजपा नेता की गुंडागर्दी, युवक को पुलिस से करवाया थर्ड डिग्री टॉर्चर

Hansi News : नारनौंद में भाजपा नेता की गुंडागर्दी, युवक को पुलिस से करवाया थर्ड डिग्री टॉर्चर

Hansi News : नारनौंद क्षेत्र के गांव से युवती लापता, दसवीं की पढ़ाई के बाद छोड़ दिया था स्कूल

Hansi News : नारनौंद क्षेत्र के गांव से युवती लापता, दसवीं की पढ़ाई के बाद छोड़ दिया था स्कूल

मामी भांजे की रासलीला : भांजे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

Mami Bhanje ki raslila : मामी भांजे की रासलीला; भांजे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Hansi News : नारनौंद में छात्र पर तेजधार हथियारों से हमला, फिर से दी धमकी, मामला दर्ज, पुलिस कर्मी पर एक्शन

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi News: Student attacked with sharp weapons in Narnaund, and threatened again, case registered, action taken against police personnel

छात्र के साथ की मारपीट छह नामजद व अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज, उधर पुलिस कर्मी पर भी मामला दर्ज 

Haryana News Today : Hansi police जिले के अधीन आने वाले नारनौंद के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के छात्र पर उसी की कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों ने तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन पंचायत में समझौता होने की वजह से मामला रफा-दफा कर दिया गया था। परंतु दूसरे पक्ष द्वारा मामला दर्ज करवाने के बाद नारनौंद थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल छात्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज  कर जांच शुरू कर दी है। उधर दूसरे गुट के युवक की शिकायत पर पुलिस कर्मी सहित हमले में घायल छात्र के पिता एवं भाजपा नेता पर भी मामला दर्ज किया गया है।

             नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में चिराग ने बताया कि वह नारनौंद का रहने वाले एवं कक्षा बारहवीं कक्षा में एक निजी स्कूलों में पढ़ता है। 28 सितंबर को स्कूल की छुट्टी के बाद मेरे दोस्त कुम्भा निवासी आशु व करण जो मेरी कक्षा में ही पढते है। उन्होने कहा की तुम हमे बाईक से घर छोड़ देना। जो हम माजरा रोड़ नहर पूल पर पहुचे तो वहा पर फल ही करीब 8/10 लड़के खडे थे। वो अपने हाथो में डंडे, गंडासे व लोहे का तेज धार हथियार लिए हुए थे।

चिराग ने बताया कि सुलचानी निवासी हिमान्शु के हाथ में तेज धार हथियार था। इन सभी ने हमारा रास्ता रोका और तेजधार हथियार से मेरे सिर पर वार किया। माढ़ा निवासी साहिल ने मेरे सिर पर लोहे की रॉड मारी व अन्य ने लाठी डंडों से मेरे दोस्तो के साथ मारपीट की। मेरे दोस्तो को कम चोट लगने के कारण अपने घर पर चले गए और मै अस्पताल में दाखिल हो गया। उसके बाद एक अक्टूबर को मैने नारनौंद थाना में अपने परिवार के दबाव में आकर समझौता करने के लिए बयान दर्ज कराए थे।

 

चिराग ने बताया कि परिजनों व पंचायत में आए लोगों ने सभी के हित को ध्यान में रखते हुए समझौते के लिए दबाव बनाया था। ताकि उसके साथ पढ़ने वाले छात्रों की जिंदगी बर्बाद ना हो। उस दिन थाना में मेरे पिता व 50/60 अन्य व्यक्तियो ने मेरे ऊपर दबाव बना दिया था और पंचायती समझौता करवा दिया था। उस दिन मैं साहिल व हिमान्शु को तो पहचान गया था। अन्य के नाम नही जानता था।

नारनौंद थाना में आने के बाद मैने इनको सामने आने पर पहचानने के बाद उनके नाम का पता चला। जिनमें सुलचानी निवासी दीपक व अमित थे। थाना में हिमान्शु, दीपक, अमित, साहिल व अन्य किसी के साथ मेरे सामने एएसआई सतीश व अन्य किसी पुलिस कर्मचारी ने मारपीट नही की थी। उसके बाद हम सभी समझौता होने के बाद अपने अपने परिवार वालो के साथ अपने अपने घर चले गए थे। लेकिन इन सभी लड़को ने मुझे फिर से परेशान करना शुरू करना दिया और जान से मारने की धमकी दी।

 

सुलचानी निवासी साहिल, हिमान्शु, दीपक, अमित, माढ़ा निवासी साहिल, अमित व अन्य ने मुझे व मेरे साथियो के साथ बिना वजह चोट मारकर घायल किया है। उधर सुलचानी निवासी हिमांशु ने पुलिस कर्मी सतीश पर पीटने का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने चिराग की शिकायत पर 6 नामजद युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं। जो भी आरोपित होंगे उनके खिलाफ कड़ी कानूनी की जाएगी। इसी मामले से जुड़ी पहले की खबर नीचे दी गई है। 

नारनौंद में भाजपा नेता की गुंडागर्दी, युवक को पुलिस से करवाया थर्ड डिग्री टॉर्चर

Hansi News : नारनौंद में भाजपा नेता की गुंडागर्दी, युवक को पुलिस से करवाया थर्ड डिग्री टॉर्चर

Hansi News : नारनौंद क्षेत्र के गांव से युवती लापता, दसवीं की पढ़ाई के बाद छोड़ दिया था स्कूल

Hansi News : नारनौंद क्षेत्र के गांव से युवती लापता, दसवीं की पढ़ाई के बाद छोड़ दिया था स्कूल

मामी भांजे की रासलीला : भांजे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

Mami Bhanje ki raslila : मामी भांजे की रासलीला; भांजे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading