Hansi News Pickup overturned due to tyre burst, one dead
गाड़ी में सवार सभी लोग घायल, एक व्यक्ति के सिर पर लगी गहरी चोट
टायर फटने से पिकअप गाड़ी पलट गई और गाड़ी में सवार सभी लोगों को चोट लगी। जिसकी सूचना पुलिस ने एम्बुलेंस को दी गई। सभी घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान पाली की मौत हो गई।
बताया जाता है कि पाली गाड़ी के ऊपर बैठा था, जैसे ही गाड़ी पलटी तो पाली का सिर सडक़ पर जाकर लगा और वह बुरी तरह घायल हो गया। सिर पर गहरी चोट लगने से पाली की मौत हो गई और अन्य पांच लोग घायल है। जिनमें से 3 को गहरी चोट लगी है और 2 को हल्की-फुल्की चोट लगी है।
मृतक पाली के शव को शवगृह में रखवाया गया है। जहां पर आज उसका पोस्टमॉर्टम होगा और अन्य घायलों को भर्ती किया है। मृतक पाली की उम्र 40 साल है और उसके 2 बच्चे है। जानकारी अनुसार पाली और उसका भाई जैला राम नागपुर के रहने वाले है और अन्य घायल पंजाब के रहने वाले है। घटना में मंदीप, गुरी, इंद्रजीत, जैला राम और तोता राम को चोट लगी है और पाली की मौत हो गई है।
पुलिस आज पाली का पोस्टमॉर्टम करवा के शव परिजनों को सौंपा जाएगा। नागपुर के रहने वाले मृतक पाली के भाई जैला राम ने बताया कि कल रात को 7 बजे के करीब वह महम के पास से नरमे की पिकअप गाड़ी भर कर पंजाब के लिए निकले थे। उनके साथ पांच लोग और थे। तीन लोग कैबिन में और 2 लोग पिकअप के ऊपर बैठे थे।
जैला राम ने बताया कि जैसे ही वह हिसार बाइपास के पास पहुंचे, तो अचानक से उनकी गाड़ी का टायर फट गया। पाली और उसका भाई जैला राम नागपुर के रहने वाले है और अन्य घायल पंजाब के रहने वाले है। घटना में मंदीप, गुरी, इंद्रजीत, जैला राम और तोता राम को चोट लगी है और पाली की मौत हो गई है। पुलिस आज पाली का पोस्टमॉर्टम करवा के शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
ये समाचार भी पढ़ें :-
फतेहाबाद जिले में पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में दो काबू,
विवाहिता ने सास ससुर देवर और नंद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत मिली झूठी, पति के खिलाफ मामला दर्ज,
लाखों रुपए की हैरोइन सहित दो गिरफ्तार,
फतेहाबाद में car की टक्कर से बच्चे की मौत,
नारनौंद में अवैध शराब के मामले में एक गिरफ्तार,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.