Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Hansi News : नारनौंद क्षेत्र के युवक को अवैध पिस्तौल सप्लाई करने वाला यूपी से गिरफ्तार

Fb img 1722653563279

Hansi News : person who supplied illegal pistol to a youth of Narnaund area was arrested from UP

अवैध पिस्तौल सप्लाई करने का आरोपी काबू

नारनौंद क्षेत्र में अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोपी को सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव पिंदोरा निवासी सौरव के रूप में हुई है। आरोपी ने गांव भैणी अमीरपुर निवासी नसीब उर्फ बुल्ली को अवैध पिस्तौल सप्लाई किया था। सीआईए स्टाफ हांसी ने आरोपी को अदालत में पेश कर उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने 5 जनवरी को नारनौंद से गांव भैणी अमीरपुर रोड से एक आरोपी गांव भैणी अमीरपुर निवासी नसीब उर्फ बुल्ली को अवैध पिस्तौल व दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह पिस्तौल उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव पिंदोरा निवासी सौरव से खरीदा था।

वहीं थाना बास पुलिस ने 10 बोतल अवैध देशी शराब सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान भकलाना निवासी राजपति के रूप में हुई है। महिला के खिलाफ थाना बास में शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। अन्य मामले में एक महिला ने अपने देवर और ससुर पर छेड़छाड़ के मामले में केस दर्ज करवाया है।

Share this content:

Exit mobile version