Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hansi News : नारनौंद में भारी मात्रा में चिट्टा सहित एक काबू, उड़ते पंजाब के नाम से महसूर गांव में लगता है नशे का बाजार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi News : One arrested with a huge amount of chitta in Narnaund, drug market is run in the village famous as Udte Punjab

पुलिस ने गांव राजथल में पकड़ा भारी मात्रा में चिट्टा, एक गिरफ्तार 

 Narnaund News: नारनौंद क्षेत्र के गांव राजथल में अवैध नशे का भारी मात्रा कारोबार होता है। गांव में आए दिन नशा खरीदने वालों का बाजार सजा रहता हैं। पुलिस प्रशासन नशे पर अंकुश लगाने के लिए कड़े प्रयास कर रहा हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर एक युवक से 50 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ बरामद करने में सफलता हासिल की है। युवक की पहचान ढाणी पिरावाली निवासी कुलबीर उर्फ बिट्टू उर्फ चिड़ा के रूप में हुई है।

पुलिस अवैध नशा बेचने वालों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही हैं। इसी कड़ी में एंटी नारोटिक्स शैल को सूचना मिली कि गांव राजथल में एक युवक अवैध नशा की सप्लाई करने के लिए आएगा पुलिस ने नाकेबंदी करके वाहनों की तलाशी शुरू कर दी कुछ देर बाद ही एक युवक स्कूटी पर सवार होकर बस्ती के पास पहुंचा। पुलिस ने उसको रोक लिया तो उसके पास अवैध नशीला पदार्थ मिला। तुरंत ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी राजसिंह लालका को मौके पर बुलाकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 50 ग्राम नशीला पदार्थ चिट्टा मिला। युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम कुलबीर उर्फ बिट्टू उर्फ चिड़ा बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसको वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इस संबंध में डीएसपी राजसिंह लालका ने बताया कि पुलिस लगातार अवैध नशे पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी कर रही है। 50 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ मिला है। इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे पूछताछ की जाएगी कि वह यह नशीला पदार्थ कहां से लेकर आया था।

Leave a Comment