Hansi News, Man committed suicide by shooting himself in Narnaund, took this step after being hurt by his daughter-in-law
पेटवाड़ गांव में व्यक्ति ने खुद को मारी गोली, मौत , बेटे की पत्नी व अन्य के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज
Hisar News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के पेटवाड़ गांव में एक व्यक्ति ने अज्ञात परिस्थितियों में पिस्तौल से खुद के सिर में गोली मारकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसकी पुत्रवधू से उसका पूरा परिवार तंग था और उसकी पुत्रवधू सुबह सुबह गाली गलौच कर रही थी और इसी से आहत होकर व्यक्ति ने ये कदम उठाया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने हिसार के निजी अस्पताल में तोड़ा दम
मिली जानकारी के मुताबिक पेटवाड़ निवासी जितेन्द्र ने मंगलवार की सुबह अज्ञात परिस्थितियों अपने घर में खुद को गोली मार ली। गोली सिर में लगने के कारण वो लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर गया। गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को उसके परिजन उपचार के लिए आधार अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे हिसार रैफर कर दिया। उसके परिजन उसे उपचार के लिए हिसार के सपरा अस्पताल में ले गए। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक राजेन्द्र के बेटे अमित की शिकायत पर उसकी पत्नी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बेटे की शिकायत पर पुत्रवधू सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस को दी शिकायत में पेटवाड़ निवासी अमित ने बताया कि वो बाहरवीं कक्षा तक पढ़ा लिखा हुआ है और खेती बाड़ी करता है। उसकी शादी 18 जनवरी 2021 को भगना गांव की रहने वाली मीना के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके दो साल का बेटा मनविंद्र है। उसकी पत्नी मीना उसको व उसके परिजनों को शुरू से ही तंग करती आ रही है और उसका साथ उसके मायके वाले भी दे रहे हैं। इस मामले को लेकर कई बार पंचायतें भी हुई। लेकिन ना ही तो मीना समझी और ना ही उसके परिजन अपनी हरकतों से बाज आए। इस बारे में उनका अदालत में केस चल रहा है और 27 फरवरी 2025 की तारीख लगी हुई है। इन दिनों उसकी पत्नी अपने मायके में ही रह रही है।
अमित ने आरोप लगाते हुए बताया कि 16 दिसंबर को उसकी पत्नी मीना किसी अपने रिश्तेदार के साथ उसके घर पर आई और घर के बाहर बनी बैठक में बैठ गई। जब उसके पिता खेत से आए तो उसकी पत्नी उसके पिता जितेंद्र के साथ हाथापाई शुरू कर दी। जब उसके पिता जितेन्द्र ने विरोध किया तो उसने छेडख़ानी करने का आरोप लगाने की धमकी दी। उसके बाद उसके पिता ने पूरी वारदात उसे बताई और वो इसकी शिकायत देने के लिए हांसी चले गए तो नारनौंद थाना प्रभारी से मिलने के लिए कहा गया। उसके बाद उसके पिता शर्म और उसकी पत्नी की हरकत से आहत होकर घर नहीं आए। बल्कि उसके दादा राजेन्द्र के घर चले गए।
अमित ने बताया कि सुबह जब उसके पिता जितेन्द्र उठे तो उसकी पत्नी मीना उसकी मां संतोष और दादी के साथ गली में खड़ी होकर गाली गलौच कर रही थी। उसके पिता जितेन्द्र उसकी पत्नी मीना की हरकतों से आहत हो गए और घर में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद के सिर में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर उसकी मां रसाई से बाहर आई और जोर जोर से चिलाई तो वो मौके पर पहुंचे। तो देखा कि उसके पिता के सिर में गोली लगी हुई है और खून से लथपथ होकर जमीन पर पड़े हैं साथ ही रिवाल्वर भी पड़ी हुई है।
वो तुरंत ही अपने पिता को उपचार के लिए हिसार के आधार अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने सिर में गोली लगने की वजह से गंभीर हालत को देखते हुए सपरा अस्पताल हिसार रैफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान उसके पिता की मौत हो गई। अमित का आरोप है कि उसके पिता की मौत की जिम्मेवार उसकी पत्नी मीना, भगाना गांव के मीना का पिता राममेहर, मीना की मां सरोज, भाई नवनीत, राजेन्द्र, हिसार का रहने वाला जसबीर पहलवान है। पुलिस ने अमित की शिकायत पर कारवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.