Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Hansi News : नारनौंद सडक़ हादसे में जेबीटी टीचर की मौत, एक घायल

Hansi News: JBT teacher killed, one injured in Narnaund road accident

डयूटी पर जाते समय गांव बडाला के पास स्कॉर्पियो की टक्कर से जेबीटी अध्यापक की मौत

Hansi News : नारनौंद क्षेत्र के गांव बडाला के पास सोमवार की सुबह बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे दो जेबीटी टीचरों को एक स्कार्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसके कारण एक जेबीटी अध्यापक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। बास थाना पुलिस ने जेबीटी अध्यापक की शिकायत पर मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
पुलिस को दिए ब्यान में हिसार जिले के गांव ढ़ाणी शांकरी निवासी जोगेन्द्र ने बताया कि कि उपरोक्त पते का रहने वाला हुँ। मै बतौर JBT अध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय मोहला तहसील बास मे तैनात हुँ। मै राजपाल पुत्र रामेश्वर वासी ढाणा खुर्द रोजाना गांव मोहला स्कूल मे मेरे मोटर साईकिल नम्बर HR21E-2787 मार्का हिरो होन्डा स्पलैन्डर प्लस जाते थे।

जेबीटी शिक्षक ने बताया कि सोमवार दिनांक 04 नवंबर को समय करीब 7.30/8.00 AM पर मै वा राजपाल उक्त गांव मोहला मे स्कूल मे जा रहे थे जब हम दोनो गांव बडाला बस अड्डा से करीब 4/5 किले दूर ड्रैन के पास पहुँचे तो सामने से एक तेज रफतार कार चालक अपनी गाडी को गफलत लापरवाही से चलाता हुआ आया और गाडी की सीधी टक्कर हमारे मोटर साईकिल मे मार दी।

गाडी की टक्कर से हम दोनो मोटर साईकिल सहित रोड़ किनारे बने गड्डो मे जा गिरे। कुछ दुरी पर नामपता नामालुम गाडी चालक ने गाडी रोकी और मैने मदद के लिए आवाज लगाई तो गाडी चालक ने हमारी तरफ देखा और अपनी गाडी को लेकर मौके से फरारा हो गया। गाडी की टक्कर से हम दोनो को चोटे लगी। मै गाडी का नम्बर नोट नही कर सका, परन्तु टक्कर मारने वाली गाडी महिन्द्रा स्कॉर्पियो N जिसका रंग सफेद था। फिर मुझे कम चोटे लगने के कारण साधन का ईन्तजाम करके हम दोनो बराये ईलाज जिन्दल हस्पताल हिसार आ गये।

डाक्टरों ने राजपाल उक्त की मरहम पट्टी करके दाखिल कर लिया व मुझे दवाई देकर फारिग कर दिया। उपचार के दौराने राजपाल की मृत्यु हो गई। नामपता नामालुम गाडी स्कॉर्पियो चालक ने गफलत लापरवाही से गाडी चलाते हुए यह एक्सीडैन्ट किया किया जिससे राजपाल की मृत्यु हुई।

पुलिस ने जेबीटी अध्यापक जोगेन्द्र के ब्यान पर अज्ञात स्कॉर्पियो गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

Share this content:

Exit mobile version