Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Hansi News : सुल्तानपुर गांव में भैंस बांधने को लेकर दो भाइयों ने महिला को पीटा

Hansi News, In Sultanpur village two brothers beat woman for tying buffalo

Haryana News Today : हिसार जिले के गांव सुल्तानपुर में भैंस बांधने को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों ने एक महिला की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। घायल महिला का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा गया है वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हांसी सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव सुल्तानपुर निवासी फुलपति बताया कि मैं उपरोक्त पते की रहने वाली हुं। घरेलु कार्य करती हुं। मेरे 2 लड़के 2 लड़की है। सभी शादी सुदा है। में करीब 9 बजे सुबह अपनी भैंस को प्लाट में बान्ध रही थी कि वहां पर गांव के ही मन्दीप पुत्र अनील व अमरजीत पुत्र अनील अपने अपने हाथों में डण्डे लिए हुए आ गए। मन्दीप नें खुट्टे पर पैर रखा और कहने लगा की आपको यंहा पर भैंस बांधने नहीं देगें और मैं भैंस वहीं बांधने लगी तो मनदीप व अमरजीत दोनों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया। मनदीप ने मेरे सिर में डंडा से चोट मारी। वह अमरजीत ने बायें हाथ पर डंडा मारा जिससे मैं गिर गई और मेरे पड़ी हुई को दोनों ने लातों से चोटें मारी।

मैंने मार दिया मार दिया का शोर किया तो विजेंद्र व पड़ोसियों ने मुझे छुड़वाया नहीं तो और भी चोटें मारते जाते। दोनों ने धमकी दी कि आज तो बच गई। आईंदा जान से मारेंगे। फिर मेरे लड़के प्रदीप ने मुझे इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करा दिया। मनदीप व अमरजीत के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this content:

Exit mobile version