Site icon KPS Haryana News

Hansi News : नारनौंद सडक़ हादसे में किसान की मौत, मोठ रांगड़ान के पास हुआ हादसा

Hansi News: Farmer died in Narnaund road accident, accident happened near Moth Rangdan

खेत से घर आते समय गांव के पास हुआ हादसा, उपचार के दौरान मौत

हरियाणा न्यूज, नारनौंद : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव मोठ रांगड़ान के पास सडक़ हादसे में घायल किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। नारनौंद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों के ब्यान के आधार पर कारवाई करते हुए शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव मोठ रांगड़ान निवासी 45 वर्षीय बिट्टू शनिवार की शाम को अपनी बाइक पर सवार होकर जब घर आ रहा था तो उसकी बाइक के सामने अचानक बेसहारा पशु आ गया। जिसको बचाने के चक्कर में वो अपनी बाइक से नियंत्रण खो बैठा और सडक़ पर जा गिरा। सडक़ पर गिरने के कारण बिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गया।

किसान बिट्टू के पीछे पीछे उसका भाई आ रहा महेन्द्र भी खेत से घर आ रहा था तो उसने बिट्टू को उपचार के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया और हादसे की सूचना परिजनों को दी। डॉक्टरों ने बिट्टू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रैफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर महेन्द्र के ब्यान के आधार पर इत्फाकिया कारवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम हिसार के नागरिक अस्पताल में करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

Share this content:

Exit mobile version