Hansi News: Family went to pay obeisance at Pir Dargah, thieves paid obeisance at home
हांसी के नजदीकी गांव से एक परिवार पीर दरगाह पर माथा टेकने के लिए राजस्थान गया हुआ था कि पीछे से घर को सुनसान देखकर कर घर में माथा टेक कर फरार हो गए। चोर घर से हजारों रुपए की नगदी और सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए हैं। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी में की तो पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव भाटला से रघबीर का परिवार राजस्थान में नरड़ पीर पर माथा टेकने के लिए परिवार सहित 11 जनवरी को घर को ठीक तरीके से बंद कर ताला लगाकर चला गया था। रघबीर के मुताबिक जब वह 13 जनवरी की सुबह करीब 3:30 बजे अपने घर पर पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। उसके छोटे भाई नरेश और रविंद्र के घर भी यही हाल था। जब उन्होंने अपने-अपने घरों के अंदर जाकर देखा तो अलमारी और कमरों के ताले भी टूटे हुए मिले।
रघबीर ने बताया कि मेरे घर से अलमारी से 2 तोले गले की माला, 2 तोले गंठी, 1½ तोला का मंगल सूत्र, 1½ तोले का लोकेट, 1 तोला नाथ टीका , 1 तोला कानो के झुमके, 1 अंगुठी आधा तोला, 1 जोडी पाजेब 250 ग्राम चांदी की तथा मेरे छोटे भाई नरेश के घर से अलमारी से 2 तोले का मंगलसूत्र, 1½ तोले का ताबिज, 1 चान्दी का सिक्का 200 ग्राम का व 50000/- रूपये नकद तथा मेरे भाई रविन्द्र के घर से अलमारी से 5000/- रूपये नकद गायब मिले। रघबीर ने भाटला पुलिस चौकी में दी शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से हमारे घरों में घुस कर इन सब सामान की चोरी कर ली है। उस अज्ञात व्यक्ति का पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.