Hansi News : Electricity employees protested by wearing black badges
हरियाणा न्यूज हांसी : भाजपा सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों के प्रति विमुख रूख व 15 सूत्रिय मांगों की अनदेखी करने के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर आज काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान रणजीत सैनी ने की। मीटिंग का संचालन सचिव सुमित मितल ने किया।
मीटिंग को संबोधित करते हुए आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन राज्य कैशियर सुरेंद्र यादव व यूनिट प्रधान सुरेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार को अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश के कर्मचारियों की मांगों के प्रति ना माने व टालने वाला रूख रहा है। बार-बार भाजपा मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बाद भी कर्मचारियों से वार्ता करने का समय भी नहीं दिया। सरकार केवल अखबार के माध्यम से कोरी धोषणा की। प्रदेश के 1.75 लाख कच्चे कर्मचारीयों को पक्का करने की ब्जाय केवल लोलीपोप देने का काम ही किया है जिससे कर्मचारियों में भ्रम व रोष बना हुआ है। अब विधानसभा चुनावों में जाने पर सरकार को चुनावों में भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है।
उन्होंने संघ की 18 अगस्त की कुरूक्षेत्र कन्वेंशन में फैसला किया कि भाजपा के खिलाफ पूरे प्रदेश में दो दिन विभागों काले बिल्ले लगाकर गैट मीटिंग करेंगे व 25 अगस्त को रोहतक संघ कार्यालय से अगले आन्दोलन की घोषणा होगी। चुनाव में कर्मचारी भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांगे कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाय, हरियाणा कौशल रोजगार निगम भंग किया जाए, जनसंख्या के अनुरूप खाली पड़े पदों पर स्थाई भर्ती की जाए, निजीकरण, आउटसोर्स, ठेका सार्वजनिक क्षेत्र की जमीन बेचने लीज पर देने आदि पर रोक लगाई जाए ,पावर बिल 2023, नई शिक्षा नीति 2020, रोड सेफ्टी बिल और चारों लेबर कोड बिल रद्द किए जाएं ,चिरायु स्कीम के तहत मेडिकल सुविधा के कार्ड तमाम कच्चे पर कर्मचारियों को जल्द जारी किए जाएं, लिपिक वर्ग के साथ किए गए विश्वासघात को ठीक करते हुए पंजाब के समान वेतनमान दिया जाए, जोखिम कार्य करने वाले तमाम प्रकार के कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिया जाए, कोमन कैडर में भर्ती किए गए कर्मचारियों को विभागों में विभागीय काडर में भेजा जाए ,ऑनलाइन तबादला नीति को रोक लगाई जाए आदि अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष के साथ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जोनी कुमार,अमीरचंद जांगड़ा, संदीप सैनी, सुनिल यादव, रामनिवास, अमरजीत यादव, सतीश रोहिल्ला, रामदिया शर्मा, राकेश पेटवाड़, अनिल चौहान, सुखबीर मलिक आदि मौजूद थे।
ये खबरें भी पढ़ें : –
सीएम नायब सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर बोला हमला, नलवा हल्के में रैली में गरजे सीएम,
जुलाना में माइनर में डूबने से युवा किसान की मौत, चार बहनों का इकलौता भाई था मृतक,
Rohtak Murder: सांपला में गोली मारकर युवक का मर्डर, हाथ पांव बांधकर फ्लाईओवर के पास फेंका शव,
नारनौंद हल्का के 100 वर्ष से अधिक आयु के 71 मतदाता करेंगे मतदान, इनमें 56 बुजुर्ग महिला मतदाता,
Share this content: