Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Hansi News : नारनौंद में दो विख्यात स्कूल बसों का डीजल चोरी, मामला दर्ज

Hansi News : नारनौंद में दो विख्यात स्कूल बसों का डीजल चोरी, मामला दर्ज
Hansi News : Diesel stolen from two famous Tagore school Narnaund and Subhansh Tayal PUblic School Hansi buses 

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद के प्रसिद्ध स्कूल Tagore school Narnaund व हांसी के Subhansh Tayal PUblic School Hansi की बसों का गांव पाली से डीजल चोरी होने का मामला सामने आया है। अज्ञात डीजल चोर गिरोह के सदस्य दोनों स्कूल बसों से करीबन 170 लीटर डीजल चोरी करके फरार हो गए। नारनौंद थाना पुलिस ने पीडि़त स्कूल बस चालक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

नारनौंद पुलिस थाने में दी शिकायत में हिसार जिले के गांव पाली निवासी सुरजीत ने बताया कि वो नारनौंद के प्रसिद्ध Tagore school Narnaund में चालक के पद पर नौकरी करता है। वो एचआर 39ई – 9305 स्कूल बस पर ड्राइवर है और उसकी बस नारनौंद से पाली गांव के रूट पर चलती है। हर रोज की तरह उसने अपनी बस को गांव पाली में 12 मार्च को खड़ा किया था।

सुरजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बस के पास ही Subhansh Tayal PUblic School Hansi की स्कूल बस को भी बस चालक संदीप वहीं पर खड़ी करता है। दोनों बसें शाम को ठीक तरीके से खड़ी की थी। लेकिन सुबह उठे तो देखा कि दोनों बसों से डीजल चोरी किया हुआ है। उन्होंने जब जांच की तो पता चला कि दोनों स्कूल बसों से 170 लीटर डीजल चोरी हुआ है।

सुरजीत ने बताया कि आज तक वो दोनों अपने लेवल पर स्कूल बसों से डीजल चोरों की तलाश करते रहे। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो गाड़ी में सवार होकर आए लोग बसों से डीजल चोरी करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। लेकिन रात का अंधेरा होने के कारण चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं और उन्होंने गाड़ी की नंबर प्लेट पर टेप लगाई हुई थी। नारनौंद थाना पुलिस ने सुरजीत की शिकायत पर अज्ञात गाड़ी सवारों के खिलाफ डीजल चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

नारनौंद हांसी रोड़ पर सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, ससुराल से वापस अपने गांव जा रहा था मृतक,

जेठ के प्यार में अंधी हुई महिला, प्यार में बाधा बना खुद का बच्चा तो दी दर्दनाक मौत,

प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, महिला के घर में मिले दोनों के शव,

Share this content:

Exit mobile version