Hansi News: Dead body found in a pond in a village near Hansi
डाटा गांव के तालाब में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
हिसार जिले के हांसी सदर थाना क्षेत्र के गांव डाटा के तालाब में एक युवक का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। युवक तीन दिन से अपने घर से लापता था और उसके परिजन व ग्रामीण उसकी काफी तलाश कर चुके थे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं चल रहा था। मृतक युवक अपने मां के घर रहता था और यहीं पर रहकर काम धंधा करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
गांव डाटा के तालाब के पास गए एक युवक को तालाब में व्यक्ति के पांव दिखाई दिए तो उसने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी और हांसी सदर थाना पुलिस को भी सूचित किया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब में डूबे युवक केशव को बाहर निकाल और कब्जे में लेकर गहनता से जांच की। तालाब से निकलने वाले लोगों ने बताया कि युवक का चेहरा और सिर तालाब में नीचे मिट्टी में धंसा हुआ था और उसके पांव ऊपर तैर रहे थे। बड़ी मुश्किल से उन्होंने मृतक युवक को तालाब से बाहर निकाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया।
मृतक युवक की पहचान जींद जिले के गांव छातर निवासी रवि के रूप में हुई है। रवि अपनी माता और छोटे भाई परमजीत के साथ पिछले दो सालों से अपने मां के गांव में रह रहा था और यहीं पर मेहनत मजदूरी कर अपना काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि रवि 3 दिन पहले गांव से लापता हुआ तो उसकी मां सुशीला है उसके अन्य परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा तो रवि की मां सुशीला अपने भाई दयानंद के साथ गांव के सरपंच प्रतिनिधि सतपाल के पास अपने बेटे की तलाश की गुहार लेकर पहुंची। लेकिन रविवार की शाम को गांव के खिनेवा वाले तालाब में रवि कि शव बरामद हो गया। पुलिस जांच करने में जुटी हुई है कि युवक की मौत अपने आप तालाब में डूबने से हुई है या किसी ने उसकी हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंक दिया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है और आगामी कार्रवाई उनके बयानों के आधार पर ही की जाएगी।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.