Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hansi News : गाय ने बुजुर्ग को सींगों पर उठा-उठा कर पटका, निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi News: Cow lifts and throws old man on its horns

Haryana News Today : हांसी शहर रूप नगर में एक गाय अज्ञात कारणों से हिंसक हो गई। यह गाय अचानक इधर-उधर भागने लगी। पशु ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। पशु को देख लोग डर गए और इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान पशु ने 80 साल के बुजुर्ग को सींगों से कई बार उठा-उठाकर पटक दिया। बुजुर्ग के सिर, छाती पेट में अंदरूनी चोट लगी। बुजुर्ग की इलाज के दौरान हांसी के निजी अस्पताल में मौत हो गई। 80 वर्षीय बुजुर्ग हंसराज महता बोघा राम कॉलोनी के रहने वाले थे।

उनके दामाद राजेश कुमार दुआ ने बताया कि उनके ससुर हंसराज महता हर रोज रूप नगर में अपने परिचित के घर मिलने के लिए जाते थे। शाम को या दोपहर बाद वे घर वापस घर आ जाते थे। राजेश दुआ ने बताया कि हर रोज की तरह शनिवार को उनके ससुर सुबह करीब 10 बजे रूप नगर में अपने परिचित से मिलने गए थे। जब वे रूप नगर में पहुंचे तो वहां पहले से ही हिंसक होकर भागते फिर रहे एक गाय ने उनके ससुर को सींगों से कई बार उठा उठाकर पटक दिया व टक्कर मारी। वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने उनके ससुर को पशु के हमले से बड़ी मुश्किल से छुड़ाया।

उन्होंने बताया उनके ससुर को गंभीर चोट लगी। किसी ने सूचना दी तो वो मौके पर पहुंचे और निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनकी हालात ज्यादा बिगड़ती गई। राजेश ने बताया कि इसके बाद शाम करीब साढ़े 4 बजे उनके ससुर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दौरान लोगों ने गो रक्षा दल के पास फोन किया। पंकज कोचर व उनके साथियों ने पशु को पकड़कर बड़सी गेट के नजदीक गोशाला में छोड़ा। पंकज कोचर ने बताया कि इस पशु ने कई लोगों को चोट मारी है।

बता दें कि तीन दिन पहले भी हांसी किले पर घूमने आई सातवीं कक्षा की छात्रा को पशु ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी दाई टांग में फैक्चर आ गया था। इससे पहले भी बेसहारा पशुओं के कारण शहर में काफी हादसे हो चुके हैं। शहर की सड़कों पर करीब 4 से 5 हजार बेसहारा पशु घूम रहे हैं। हांसी को बेसहारा पशु मुक्त करवाने में शासन प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर परिषद पिछले 10 साल से टेंडर लगाता आ रहा है लेकिन कोई भी टेंडर सिरे नहीं चढ़ पाया। बेसहारा पशु घटने की बजाय बढ़ते जा रहे हैं।

Hisar person missing: बाबा से हुई कहासुनी और गायब हो गया व्यक्ति

गांव के मंदिर में रहने वाले बाबा से हुई थी कहासुनी, खेड़ी चौपटा के नजदीकी गांव का है मामला

Hisar person missing: बाबा से हुई कहासुनी और गायब हो गया व्यक्ति

 

Leave a Comment