Site icon KPS Haryana News

Hansi News : कांग्रेस नेता को बनाया बंधक, दीवार फांद कर भागे कांग्रेस नेता को लोगों ने पकड़ा

Hansi News: Congress leader was held hostage, people caught the Congress leader who escaped by jumping over the wall

आचार संहिता के तहत बैनर उतारने गए नगर परिषद कर्मचारी से मारपीट, कांग्रेसी नेता दिवार फांद कर भागे

हरियाणा न्यूज हांसी : हांसी दिल्ली रोड पर टेलीफोन एक्सचैंज के सामने स्थित चहल मार्बल हाऊस के मालिक राजेद्र चहल पर आचार संहिता के तहत बैनर उतारने गए नगर परिषद कर्मचारी व अधिकारियों के साथ मारपीट करने का आरोप है। जिसके चलते नगर परिषद के सभी कर्मचारी व अधिकारी एकत्रित होकर राजेंद्र चहल के प्रतिष्ठान पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान कांग्रेसी नेता दिवार फांद कर भागने में कामयाब हो गए, परंतु लोगों ने पीछा करते हुए राजेंद्र चहल को पकड़ लिया और उसे बंधक बना लिया।

जानकारी के अनुसार राजेंद्र चहल के भाई विरेंद्र चहल कांगे्रसी नेता है और हांसी से चुनाव लडऩे के इच्छुक है, जिसके चलते उन्होंने अपने बैनर शहर में जगह जगह लगा रखें है। आचार संहिता के लगते ही सरकारी आदेशों के अनुसार नगर परिषद के कर्मचारी व अधिकारी शहर में अनाधिकृत तौर पर लगाए बैनरों को उतारने का काम कर रहे है। जब वह टेलीफोन एक्सचैंज के सामने चहल मार्बल पर पंहुचे तो वहां कई अनाधिकृत बैनर लगे हुए थे, जिनको कर्मचारी उतारने लगे परंतु तभी वहां पर कांग्रेसी नेता सहित अन्य लोग आए और उन्होंने डंडों से कर्मचारियों पर हमला कर दिया। जिससे कई कर्मचारी घायल हो गए।

जब यह सूचना नगर परिषद कार्यालय पंहुची तो वहां से सभी अधिकारी व कर्मचारी उठ कर उक्त स्थान पर पंहुच गए, और नारेबाजी शुरू कर दी जिसके चलते वहां पर मौजूद कांग्रेसी नेता सहित अन्य लोग दिवार फांद कर भाग गए तथा चहल मार्बल के स्वामी राजेंद्र चहल को बीच में बिठा कर नारेबाजी करने लगे। इस अवसर पर नगर परिषद के ईओ, एक्शन, एसआई, सहित नगर परिषद के प्रधान प्रवीन इलावादी मौके पर मौजूद थे।

नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि इन्होंने अनाधिकृत कब्जा भी कर रखा है जिसके चलते अपने मार्बल अपने प्रतिष्ठान के बाहर भी लगा रखें है, जो कि गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के तहत अनाधिकृत स्थानों पर लगे सभी बैनर हटाएं जाएंगे।

Share this content:

Exit mobile version