Hansi News: Captain said ministers should use the power of pen properly, officers will work in line
भाजपा ने 25 हजार युवाओं को बिना पर्ची वह खर्ची के नौकरी देकर निभाया वादा
Haryana chief minister नायब सैनी ने बिना पर्ची व खर्ची के 25 हजार युवाओं को नौकरी देकर तीसरी पारी की शुरुआत की है। अगले पांच सालों में दो लाख और युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। उक्त शब्द प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने रविवार को कस्बे में भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए कहे। उन्होंने करवा चौथ की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को बिना पर्ची में खर्ची की नौकरी देकर सहरानीय काम किया है।
हिसार जिले में करीब 25 सो युवाओं का चयन हुआ है। भविष्य में भी युवाओं को बिना पर्ची व खर्ची के नौकरी मिलती रहेगी। जिन युवाओं का चयन अबकी बार नहीं हो पाया वो और ज्यादा मेहनत करके अगले प्रयास के लिए जुट जाए उनको कामयाबी जरूर मिलेगी। Haryana government अपने वायदे के अनुसार अगले 5 वर्षों में दो लाख युवाओं को और रोजगार देगी। प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है इससे कार्यकर्ताओं में जोश है। वह पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी को और मजबूत करने में जुटे हुए हैं।
मुख्यमंत्री नायब सैनी बड़े शालीन नेता है उन्होंने बड़े अनुभवी और युवा मंत्रिमंडल का विस्तार किया है यह प्रदेश को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे। मंत्रिमंडल के नेताओं द्वारा अधिकारियों के धमकाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नेताओं को कलम की ताकत का सही इस्तेमाल करना चाहिए धमकाने और चिल्लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अधिकारी लाइन में लगकर अपना काम करेंगे। नेताओं और अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ काम करना चाहिए तभी प्रदेश की तरक्की होगी।
विधायक रामकुमार गौतम के बारे में बोलते हुए कहा कि वह अनुभवी नेता है। उनकी योग्यता का पार्टी को लाभ उठाना चाहिए प्रदेश की राजनीति में उनका बड़ा प्रभाव है। सरकार और संगठन में उनकी भूमिका का सहयोग लेना चाहिए। जल्द ही मुख्यमंत्री मंत्रीमंडल के सभी सदस्यों को मंत्रालय सौंपने का काम करेंगे। कुछ विपक्षी नेता भ्रामक खबरें फैला रहे हैं। सभी मंत्री पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरे हैं। मंडी में धान की फसल को लेकर कहा कि सरकार 65 प्रतिशत से ज्यादा फसल की खरीदारी कर चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि किसान को अनाज मंडी में कोई परेशान नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा नेता अजय सिंधु, जयबीर माजरा, जगदीश फौजी, पार्षद संजय खरब, एडवोकेट दीपक लोहान, कुलदीप गौतम, सुरेश एमसी,नरेश वर्मा, पार्षद धर्मवीर गुराना, आजाद शर्मा, चांदी मान, सुनील बैरागी, अमरजीत लोहान, पप्पू सिसाय, सोनू खांडा, कपिल गुराना, नरेश राजथल इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.