Hansi News : कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर साधा निशाना, चुनाव हारने के बाद कैप्टन का बड़ा बयान

Hansi News : Captain Abhimanyu targeted former Chief Minister Hooda, Captain’s big statement after losing the election

बाबू बेटा प्रदेश की राजनीति को कब्जाना चाहते थे जनता ने सिखाया सबक कैप्टन अभिमन्यु 

 

Haryana News Today : Narnaund से भाजपा प्रत्याशी रहे कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसते हुए कहा कि बाबू बेटा ने प्रदेश की राजनीति को कब्जाने की कोशिश लेकिन प्रदेश की जनता ने उनको सबक सिखाने का काम कर दिया। प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है। नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और वह जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व से सलाह मशवरा करके कैबिनेट का गठन करने का काम करेंगे। पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु चुनाव हारने के बाद पहली बार गांव खांडा खेड़ी में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमें अच्छे मत मिले। परिणाम को लेकर निराशा रही लेकिन हमें करीब 73 हजार मत मिले उसके बावजूद भी जीत नहीं पाए। कांग्रेस का प्रचार था उसके भ्रम में हमारे लोग आ गए। उससे हमें नुक्सान हुआ। कांग्रेस के प्रत्याशी ने डराने का काम किया देख लेने की धमकी दी, कुछ लोग इसके प्रभाव में भी आए होंगे। सरपंचों को भी भ्रम में डालने का काम किया। हम जनादेश को स्वीकार करके आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच में रहकर भाजपा पार्टी की मजबूत करने का काम करेंगे। प्रदेश में तीसरी बार बिना पर्ची और खर्ची वाली सरकार बनी है। अगले पांच साल मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में तरक्की करेगा। सुशासन और विकास करने वाली सरकार प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम करेगी। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता अजय सिंधु, धर्मवीर रतेरिया, जयबीर माजरा, एडवोकेट दीपक लोहान, पार्षद संजय खरब, अमरजीत लोहान, कर्णपाल दुहन,  मास्टर ऋषि कांत, प्रेम वर्मा, राजेंद्र लांबा, सरपंच बलजीत खांडा, नरेश वर्मा, धर्मवीर गुराना, कपिल, सोनू खांडा इत्यादि विशेषत तौर पर मौजूद थे।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading