Hansi News: 95 thousand rupees fraud by sending link on phone
KPS Haryana News : नारनौंद में साइबर फ्रॉड की नियत से फोन पर लिंक भेजकर 95 हजार रुपए की धोखाधड़ी मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी विकास निवासी मथलोयिर व राजकुमार निवासी कनौली बिहार को गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपियो ने गत दिनो पहले धर्मबीर निवासी घिराय जो बैंक एटीम से रुपए निकाल रहा था। तो एटीम मशीन जम्प कर गई, जिस दौरान रुपए नही निकले। धर्मबीर ने गुगल पर एटीम कस्टमर केयर का नम्बर सर्च कर उस पर बात कर आरोपियो ने धर्मबीर के फोन पर लिंक भेजकर धर्मबीर के फोन नम्बर के पिछले पांच अक्षर को लिंक में लिखने को बोला जैसे ही धर्मबीर ने लिंक में नम्बर डाले तो 95105 हजार रुपए बैंक अकाउंट से कट गए।
आरोपियो ने गुगल नम्बर पर अपना फ्री नम्बर दिया हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 24000 रुपए बरामद कर कब्जा पुलिस में लिए गए है।
Narnaund News, Hisar News, Uchana News, Jind Road Accident, Romantic Fake Love Story, Bhiwani News,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.