Site icon KPS Haryana News

Hansi News: हांसी सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने किया कमाल, निजी अस्पताल में होते लाखों खर्च

Hansi News: Doctors of Hansi Government Hospital did wonders, lakhs would have been spent in private hospital

 5 महीने की बच्ची का किया हर्नियां का सफल आपेरशन


हरियाणा न्यूज टूडे, सुनील कोहाड़। 

हांसी हिसार की ताजा खबर: मनुष्य अपने बच्चों का इलाज करवाने के लिए कोई भी खर्च उठाने को तैयार हो जाता है और बीमारी का बहाना बनाकर काफी डॉक्टर लोगों से लाखों रुपए वसूल कर लेते हैं। लेकिन एक गरीब परिवार में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर ही भरोसा किया और अपने पांच महीने की बच्ची जो की हर्निया बाव से पीड़ित थी। हांसी के नागरिक अस्पताल डॉक्टरों की टीम सफलतापुर ऑपरेशन किया गया। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के इस कदम से क्षेत्र के लोगों में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की भर्ती और विधान बढ़ेगा और उनका विश्वास बढ़ेगा।








 सामान्य अस्पताल हांसी में बुधवार को हर्नियां से पीडि़त पांच महीने की बच्ची का सफल आपरेशन किया गया है, बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है। जानकारी के अनुसार नागरिक अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ राहुल बुद्धिराजा ने बताया कि अस्पताल के सर्जन डॉ मनु ढिंगड़ा ने अपनी टीम के साथ एक हर्नियां से पीडि़त पांच महीने की बच्ची का सफल ऑपरेशन किया है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बच्ची अपनी बिमारी से परेशान थी, छोटी होने के कारण वह अपना दुख कह भी नहीं सकती थी। डॉ मनु ढिंगड़ा ने बताया कि हालांकि बच्ची छोटी होने के कारण ऑपरेशन जटिल था परंतु उन्होंने अपनी टीम के साथ करीब पचास मिनट में यह ऑपरेशन कर दिखाया। अब बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है। बच्ची के  परिजन मसूदपूर निवासी ने बताया कि वह बच्ची के दुख से बड़े परेशान थे, कई प्राईवेट अस्पताल में चक्कर लगाने के बाद वह सामान्य अस्पताल में आए और यहां डाक्टरों ने उनकी बच्ची का ऑपरेशन कर उनकी सभी चिन्ताएं खत्म कर दी है।


उधर नागरिक अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ राहुल बुद्धिराजा ने बताया कि अब अस्पताल में आखों के डॉ ज्योति की सेवाएं सप्ताह में तीन दिन ही उपलब्ध होगी, बाकि तीन दिन उनकी सेवाएं हिसार नागरिक अस्पताल में दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि हांसी में सोमवार, गुरूवार व शनिवार तथा हिसार में मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को अपनी सेवाएं उपलब्ध होगी।

Share this content:

Exit mobile version