Hansi News: The tap of the water cooler broke in Hansi, the principal beat the student, the school was opened despite the government declaring holiday
स्कूल प्रिंसिपल द्वारा की गई पिटाई छात्र को चढ़ा बुखार, छठी कक्षा में पढ़ता है छात्र
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हांसी की ताजा खबर: हरियाणा में आसमान से आग बरस रही है और पारा 50 डिग्री के पास पहुंच गया है। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में सभी स्कूलों की 31 मई तक छुट्टियां करने का ऐलान किया है, उसके बावजूद प्रशासन व सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए कुछ निजी स्कूल संचालक बच्चों को स्कूल बुला कर कक्षाएं लगा रहे हैं। सरकार द्वारा छुट्टी किए जाने के बाद भी निकटवर्ती गांव ढाणी कुम्हारान स्थित एक निजी स्कूल में छठी में पढ़ रहे 12 वर्षीय छात्र की स्कूल प्रिंसिपल द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रिंसिपल द्वारा स्कूल में छात्र की बेरहमी से की पिटाई किए जाने से उसे घर पहुंचने पर बुखार हो गया। इसके बाद छात्र के छोटे भाई ने परिजनों को प्रिंसिपल द्वारा पिटाई किए जाने की बात बताई। परिजनों ने बच्चे को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने छात्र हिमांशु के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रिसिंपल का कहना है कि बच्चे को पीटने के आरोप निराधार है, मैंने बच्चे को टोंटी टूटने पर सिर्फ धमकाया था। लड़के ने पीछे से खींची टोंटी अस्पताल में उपचार छात्र के चाचा ढाणा खुर्द निवासी राकेश कुमार ने बताया कि 12 वर्षीय हिमांशु ढाणी कुम्हारान स्थित मदर टेरेसा स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता है। उन्होंने बताया कि हिमांशु सोमवार को स्कूल में लगे वाटर कूलर में पानी पी रहा था कि इसी दौरान उसके भतीजे को एक लड़के ने पीछे से पकड़ कर अपनी तरफ खींच लिया। इससे वाटर कूलर की टोटी उखड़ कर उसके हाथ में आ गई।
बच्चे के पीटने के आरोप निराधार : प्रिसिपल
इस मामले में प्रिंसिपल प्रवीण से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन पर बच्चे के पीटने के लगाए गए आरोप निराधार हैं। उसने टूटी के टूटने पर बच्चे को सिर्फ धमकाया और वाटर कूलर की टूटी तोड़ने के बारे में घर बताने की बात अवश्य कही थी। उधर, सरकार द्वारा गर्मी की वजह से स्कूलों की छुट्टी किए जाने के बाद स्कूल खोलने को लेकर सवाल किया गया तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए।
नीचे झुका पीठ पर मारे डंडे
छुट्टी होने के बाद हिमांशु घर आते ही बेड पर जा लेटा। उसकी मम्मी नीलम ने सोचा कि स्कूल व गर्मी की वजह से वह थक गया होगा, आराम करने के लिए लेट गया है। काफी देर तक नहीं उठने पर जब उसे उठाने लगे तो उसे बुखार मिला। पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया, परंतु उसके छोटे भाई ने टोटी टूटने पर स्कूल में हुई घटना के बारे में बताया।
ये खबरें भी पढ़ें :-
रोहतक जिले के टिटौली में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है मामला,
हिसार में अज्ञात परिस्थितियों में प्रेम प्रसंग में रह रहे युवक की मौत, प्रेमिका पर मामला दर्ज, हांसी में कपड़ों की दुकान पर करता था काम,
हिसार कैंट से आर्मी जवान का बेटा व आदमपुर से विवाहिता लापता, दोस्त बोले नहर में डूब गया अंकुश,
पुट्ठी गांव में करियाणे की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध, बरवाला क्षेत्र से ट्यूबवेल की मोटर चोरी,
कापड़ो गांव में लगी आग, घर में रखा सामान जलकर राख,
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी हिसार लोकसभा चुनाव की मतगणना, इन विधानसभा सीटों के मतों की गणना होगी हिसार में ,
हरियाणा में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां कब से हैं, ग्रीष्मकालीन छुट्टियां के बाद स्कूल कब खुलेंगे,
तलवंडी राणा से हिसार एयरपोर्ट के साथ वाली रोड से आने वाले वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी, ये गलती करते ही कटेगा चालान ,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.