Hansi News: Woman snatches purse of village woman who went shopping in Hansi market
साथ आई महिला समझकर पकड़ाया अपना पर्स, पर्स लेकर महिला फरार
![]() |
खरीदारी करने आई सिसाय गांव की महिला पर्स चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाते हुए। |
हरियाणा न्यूज हांसी: हांसी के बाजार में खरीदारी करने आई एक ग्रामीण महिला का दुकान में मौजूद महिलाओं द्वारा पर्स चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के पर्स में करीब 65 हजार रुपये की नगदी अन्य जरूरी सामान रखा हुआ था। महिला का पर्स चोरी होने को सूचना मिलने पर डायल 112 व पुलिस ने मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।
घटना की जानकारी देते हुए सिसाय बोलान निवासी कविता ने बताया कि वह परिवार के सदस्यों के साथ विवाह के लिए सामान खरीदने आई थी। जब उसने सामान खरीदने के लिए अपने पर्स में 70 हजार रुपये को नकदी व अन्य जरूरी सामान रखा हुआ था। सविता ने बताया कि उसने सदर बाजार स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान से 5 बजार रुपये कपड़े खरीद कर अपने पर्स से रुपये निकालकर दुकानदार को दे दिए और उसके बाद सामने की दुकान पर शाल खरीदने लग गई।
सविता ने बताया कि उसने दुकान से 500 रुपये में एक शौल खरीदा और दुकानकर को 500 रुपये देकर बिना पीछे देखे अपना पर्स उसके पीछे खड़ी दो महिलाओं को परिवार की महिलाएं समझ कर पकड़ा दिया। कुछ समय बाद उसने साथ वाली महिलाओं से अपने पर्स के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे तो उसके साथ शाल खरीदने उस दुकान पर गई ही नहीं थी तो उसके पांव तले से जमीन खिसक गई। वो तुरंत ही उस दुकान पर पहुंची और वहां पर मौजूद महिलाओं के बारे में पूछताछ की तो दुकानदार ने बताया कि वो तो उसी समय यहां से चली गई। उन्होंने उन महिलाओं की काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
दिल्ली हिसार हाइवे पर दर्दनाक हादसा : दो कारों की भिड़ंत में मां बेटे सहित तीन की मौत|
रोहतक की खबर: कूड़े के ढ़ेर में मिला कुत्तों का नोचा हुआ युवक का शव
Sonipat Crime News : गोहाना अड्डे पर युवक पर लाठी-डंडों से हमला
Haryana Crime News: लाखों रुपए की अफीम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
Jind News Hindi: शादी समारोह में कन्यादान के रुपयों से भरा बैग छीन कर युवक फरार
Evening News Haryana: headlines news Haryana; HSSC Good News, अब धड़ा धड़ आएंगे HSSC रिजल्ट
स्कूल में शराब की अवैध फैक्ट्री
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.