Hansi News: सीएचसी सोरखी में मरीजों के साथ दुव्यहार, ग्रामीणों में रोष

0 minutes, 9 seconds Read

 Hansi News: Patients mistreated at CHC Sorkhi, villagers furious

Photo_1719479208742 Hansi News: सीएचसी सोरखी में मरीजों के साथ दुव्यहार, ग्रामीणों में रोष
सोरखी सीएचसी में प्रदर्शन करते ग्रामीण।

हरियाणा न्यूज/हांसी : हांसी के निकट स्थित गांव सोरखी में वीरवार को ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सीएचसी सोरखी हांसी नागरिक अस्पताल के अंतर्गत आती है। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने अस्पताल के डेंटल सर्जन डॉ. नवीन कुमार पर एक युवक के साथ अभद्र व्यवहार करने और मरीज पर एससी/एसटी एक्ट लगवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। डॉक्टर ने मरीज के साथ की धक्कामुक्की भी की। 

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि 27 जून को सोरखी निवासी ललित अपना दांत दिखाने के लिए सीएचसी सोरखी में आया था। सीएचसी में तैनात डेंटल सर्जन डॉ. नवीन अस्पताल में अपने कमरे में बैठकर मरीज को चेक कर रहा था। उसने पर्ची कटवा कर वह डॉक्टर के पास दांत दिखाने के लिए उसके कमरे में गया तो डेंटल सर्जन नवीन क्रोधित हो गया और ललित के साथ गाली गलौज करने लग गया। जब ललित ने गाली गलौज का कारण पूछा तो डॉक्टर ने नवीन को बाहर जाने को कहा। इससे क्रोधित होकरे उसके साथ आए ग्रामीणों ने सीएचसी को ताला लगाने की चेतावनी दी।

 जब ललित ने उसके साथ गलत हुए दुर्व्यवहार का विरोध किया तो डॉ. नवीन ने उस पर एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करवाने की धमकी दी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यहां पर कोई भी डॉक्टर समय पर नहीं आता। अगर कोई मरीज आता है तो उसको बिना देखे ही हांसी या हिसार रेफर कर दिया जाता है। इस बात को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें दवाइयां भी नाममात्र मिलती हैं। 

ग्रामीणों ने कहा कि अगर दोबारा से सीएचसी सोरखी में किसी भी मरीज के साथ अगर दुर्व्यवहार हुआ तो वह सीएचसी को ताला जड़ देंगे। सरपंच रामचंद्र ने बताया कि सीएचसी सोरखी में डॉक्टरों की भारी कमी है। जो डॉक्टर यहां पर तैनात हैं वह सीएचसी में बहुत ही कम आते हैं और समय पर नहीं आते। सीएचसी सोरखी में दवाइयां भी पूरी नहीं मिलती। कई बार स्टाफ को मौखिक तौर पर समय पर आने व ड्यूटी के दौरान मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा गया है। लेकिन स्टाफ पर इन बातों का कोई असर नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ें :- 
भूना में सड़क हादसे में पशु चिकित्सक की मौत, दहमान बैजलपुर के बीच में हुआ हादसा
हांसी में नवविवाहिता जोड़े की हत्या के मास्टर माइंड काबू, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा, पुलिस रिमांड पर भेजा,

विदेश भेजने के नाम पर नारनौंद के युवक से लाखों की ठगी, चार पर मामला दर्ज

टोहाना में जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पीट पीटकर हत्या, भीड़ ने गाड़ियों को किया आग के हवाले
जींद में व्यक्ति की अज्ञात परिस्थितियों में मौत, दोस्तों पर हत्या का संदेह,
विदेशी महिला से दोस्ती करना युवक को पड़ा भारी, इंडिया में घूमने में मदद के बहाने ठगे रुपए 
प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड पर इलाज बंद करने का ऐलान,
महेंद्रा शोरूम पर फायर करने वाले बोल रहे हैं, दो करोड़ चाहिए,
हिसार बस स्टैंड और नागरिक अस्पताल स्थानांतरण के विरोध के उठे स्वर
मनरेगा के तहत गांवों में कच्चे रास्ते कराए जाएंगे पक्के, Under MNREGA, kutcha roads in villages will be paved,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading