Hansi News : Masterji influence, sent someone else in his place to teach children, this was revealed when CM Flying raided
हरियाणा न्यूज टूडे, हांसी: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का समय पर नहीं पहुंचना आम बात हो गई है। शुक्रवार को सी.एम. फ्लाइंग ने बास क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोशन खेड़ा में छापा मारा। स्कूल में एक नियमित अध्यापक है और उसकी बार- बार शिकायत मिल रही थी कि वह अक्सर ड्यूटी पर नहीं आता। जिसके बाद सी. एम. फ्लाइंग की एक टीम का गठन किया गया।
टीम में सी.एम. फ्लाइंग हिसार के सब इंस्पैक्टर बजरंग व ए.एस.आई. राकेश कुमार की सयुक्त टीम तैयार की गई। टीम सुबह करीब साढ़े 10 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोशन खेड़ा में पहुंची। टीम ने निरीक्षण किया तो पता चला कि स्कूल में नियमित जे.बी.टी. अध्यापक देव सुमन है और इस दौरान वह स्कूल में मौजूद नहीं मिला। टीम को जांच में पता चला कि अध्यापक देव सुमन ने अपनी जगह पर बच्चों को पढ़ने के लिए एक युवक रमन को लगाया हुआ है। उस दौरान स्कूल में रमन बच्चों को पढ़ा रहा था। टीम ने जब हाजरी रजिस्टर चैक किया तो उसमें देव सुमन की हाजरी नहीं लगी हुई थी और न ही उसके द्वारा कोई छुट्टी के लिए एप्लीकेशन दी हुई मिली।
टीम ने जब रमन से पूछताछ की तो बताया कि उसको गांव की एस.एम.सी. कमेटी द्वारा अवैतनिक तौर पर स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए लगाया हुआ है। स्कूल में कार्यरत सफाई कर्मचारी रमेश कुमार से टीम ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि अध्यापक देव सुमन स्कूल में एक दिन छोड़कर अगले दिन आता है। उनकी गैर हाजिरी में रमन कुमार बच्चों को पढ़ाता है। स्कूल में कुल 22 बच्चे हैं। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जे.बी.टी. अध्यापक देव सुमन स्कूल में 10 से 15 दिन में एक या दो बार ही आता है। टीम द्वारा मामले की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। करीब 11 बजकर 45 मिनट पर देव सुमन स्कूल में पहुंचा। टीम ने जे.बी.टी.अध्यापक देव सुमन से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है।
Related
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.