Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hansi News : बिजली के मीटर बाहर लगाने को लेकर हंगामा, बिजली के खंभों पर मीटर लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Hansi News: Uproar over installation of electricity meters outside, villagers protested against installation of electricity meters

विरोध के बाद बैरंग लौटी बिजली निगम के ठेकेदार की टीम

बिजली मीटर बाहर लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण।

हरियाणा न्यूज, नारनौंद : म्हारा गांव जगमग गांव योजना के अंतर्गत गांव माजरा में बृहस्पतिवार को बिजली के मीटर बदलने को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीणों के विरोध के चलते मीटर बदलने वाले ठेकेदार को बिना मीटर बदलने ही बैरंग लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके मीटर खंभों पर लगाने का प्रयास किया तो वह जमकर विरोध करेंगे और किसी भी सूरत में बिजली के मीटर को खंभों पर नहीं लगने देंगे।

भविष्य में भी डटकर होगा विरोध

 ग्रामीण जिला परिषद सदस्य सुनील, कृष्ण माजरा, सुनील कुमार, दिलबाग सिंह, अशोक रेडु, संजय कुमार, कृष्ण ठाकुर, सीताराम, बलजीत सोनी, सुमन, भातेरी, जमना, अनीता व मंजू बाला आदि ने बताया कि पूरे गांव ने एकत्रित होकर यह फैसला लिया है कि वह किसी भी सूरत में बिजली के नए डिजिटल मीटर नहीं लगने देंगे। अगर बिजली निगम के कर्मचारियों ने कोई जोर जबरदस्ती की, तो ग्रामीण उसका डटकर विरोध करेंगे। किसी प्रकार की कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार बिजली निगम व प्रशासन होगा।

नए डिजिटल मीटर बहुत तेज चलते हैं: ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि नए डिजिटल मीटर बहुत तेज चलते हैं जो एक ही रात में से 25 यूनिट तक निकाल देते हैं। ऐसे में भारी भरकम बिल भरना उनके बस की 1 नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव लगभग बिजली के बिल भरता है आर गांव में लाइन लॉस भी बहुत कम है। कई सालों से उनका गांव जगमग योजना में शामिल है और तभी से लगभग गांव बिजली का बिल लगातार भरता रहा है।

बाहर लगने वाले मीटर में ज्यादा आता है बिल

ग्रामीणों ने बताया कि हमें बिजली के मीटर बाहर नहीं लगवाने हैं। बाहर लगने वाले मीटर में ज्यादा बिजली बिल आता है। ग्रामीणों ने कहा आज हमारे गांव में बिजली निगम की टीम घरों के बाहर मीटर लगाने पहुंची थी। उन्होंने कहा कि हम बिजली के मीटर घरों से बाहर नहीं लगवाना चाहते। उन्होंने कहा कि निजी कंपनी के किसी भी व्यक्ति, ठेकेदार को बिजली संबंधित कार्य के लिए गांव में नहीं घुसने देंगे।

लाइन लॉस कम करने के लिए लगा रहे थे पोल पर मीटर सरकार के आदेश अनुसार बिजली चोरी रोकने व लाइनलॉस कम करने के लिए बिजली के मीटर को बिजली के पोलों पर लगाया जा रहा है। जिन गांवों में बिजली चोरी होती है और लाइन लॉस ज्यादा है उन सभी गांवों में सभी बिजली के मीटरों को बिजली के पोल पर लगाया जा रहा है ताकि बिजली चोरी को रोका जा सके। फिलहाल गांव में बिजली मीटर बदलने का काम बंद कर दिया है।

– संजय सिंगला, एसडीओ, बिजली निगम नारनौंद। 

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

डेरा प्रमुख राम रहीम को जोर का झटका धीरे से लगा, जाने पूरा मामला 

शंभू बॉर्डर व खनौरी बॉर्डर पर हलचल तेज, किसानों ने बनाई रणनीति 

हरियाणा में प्रेमी जोड़े ने लगाया फंदा, गांव गुहांड में हड़कंप 

हवस की पुजारन बेटी, पकड़ी गई तो कर दिया ऐसा काम कि हर बेटी हो गई शर्मशार 

Haryana News Today 

Weather Update in Haryana Punjab and Delhi NCR 

TGT jobs 303 post 

सरकारी योजनाएं 

Today Headlines in Haryana 

हिसार की ताजा खबर 


Leave a Comment