Hansi News: बास एरिया के पेट्रोल पंप पर लूट, कर्मचारियों को पिस्तौल व चाकू के बल पर बंधक बनाकर की लूटपाट
Hansi News: Loot at petrol pump in Bass area, looting of employees by holding them hostage at the point of pistol and knife.
हांसी लूट न्यूज: हांसी के दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर स्थित गांव बांडाहेड़ी के पेट्रोल पंप पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मियों को टोल और चाकू के बल पर बंधक बनाकर हजारों रुपए की नगदी, मोबाइल फोन व अन्य सामान लूटने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने पेट्रोल पंप के मैनेजर के शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है।
गांव खरबला निवासी नरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले दो सालों से गांव बांडाहेड़ी में दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समेन की नौकरी करता है। बुधवार रात को सारा काम निपटाकर अन्य कर्मचारियों के साथ कमरे में जाकर सो गया था। गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे तीन नकाबपोश बदमाश पेट्रोल पंप पर आए और उनके कमरे में घुस गए। नरेंद्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि बदमाशों ने आते ही उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा दी और साथी कर्मचारियों के गर्दन पर दूसरे बदमाश ने चाकू लगा लिया। जबकि तीसरे बदमाश ने उसके हाथ पांव बांध दिए और उनकी जेब में रखे 15-20 हजार रुपए निकालकर जाने लगे तो उनकी नजर साथ वाले कमरे में सो रहे जितेंद्र पर पड़ गई।
उसके बाद बदमाश जितेंद्र के कमरे में घुसे और उसके पास से 30 हजार रुपए की नगदी छीनकर जितेंद्र को बाथरूम में बंद करके वहां से भाग गए। नरेंद्र कुमार के मुताबिक बदमाश जाते-जाते उनके मोबाइल फोन, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर और पंप पर खड़ी उनकी बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने किसी तरह लूट की सूचना पेट्रोल पंप के मालिक को दी तो मालिक मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। बास पुलिस ने नरेंद्र कुमार की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
Hansi News: हांसी के नजदीकी गांव में युवक ने लगाया फांसी का फंदा, पत्नी गई थी मायके
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment