Hansi News: Hundreds of bags of wheat stolen from Bass grain market, theft incident captured in CCTV camera
बास अनाज मंडी में चोरों का व पिक अप गाड़ी की सीसीटीवी फुटेज, गाड़ी पहचानों ईनाम पाओ। |
हरियाणा न्यूज/हांसी: हिसार जिले की बास अनाज मंडी में दुकान के बाहर रखे गेहूं के सैकड़ो बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। अनाज मंडी में चोरी की इन वारदातों से अनाज मंडी के आढ़तियों में दहशत का माहौल बना हुआ है, क्योंकि अनाज मंडी स्थित पुराने पुलिस थाने के पास डायल 112 पुलिस टीम की गाड़ी खड़ी रहती है और उसे मात्र चंद कदमों की दूरी पर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को एक दुकान पर अंजाम दिया नहीं दिया बल्कि दो दुकानों के सामने से गेहूं के 130 कट्टे चोरी करके ले गए।
हिसार जिले के गांव सिंघवा खास निवासी राज सिंह उर्फ राजा ने बास पुलिस को भी शिकायत में बताया कि उसने बास की अनाज मंडी में आढ़त की देव ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान की हुई है और उसकी दुकान के बाहर गेहूं से भरे हुए 92 कट्टे रखे हुए थे। शनिवार 15 जून की रात को वह अपनी दुकान को ठीक तरह से बंद करके अपने घर गांव सिंघवा खास चला गया था। रविवार को उसे फोन पर सूचना मिली कि उसकी दुकान के बाहर रखे हुए गेहूं के कट्टों में से कुछ कट्टे चोरी हो गए हैं। जब उसने दुकान पर आकर देखा तो उसके 92 कट्टों में से 64 कट्टे गायब मिले। जिनका कुल वजन 32 क्विंटल था। राज सिंह उर्फ राजा ने बताया कि उसकी दुकान 64 नंबर है और उसकी दुकान के पास 61 नंबर दुकान के ताले टूटे हुए पाए गए लेकिन उसमें कोई भी सामान चोरी हुआ नहीं पाया गया।
वही बास अनाज मंडी की दुकान नंबर 32 में मदन हेड़ी निवासी मंजीत साहू ने साहू ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आदत की दुकान की हुई है। मनजीत साहू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी दुकान के बाहर बरामदे में गेहूं से भरे हुए 102 कट्टे रखे हुए थे। 13 जून को जब उसने आकर देखा तो उसकी दुकान के बाहर रखे कट्टो में से गेहूं के 66 बैग गायब मिले। जब उसने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया तो सामने आया थी रात को 3:15 बजे एक पिकअप गाड़ी में युवक गेहूं के बैगों को चोरी करके ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उसने इसकी लिखित शिकायत पुलिस में भी तो पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
राज सिंह उर्फ राजा ने इसकी लिखित शिकायत बास पुलिस थाने में दी तो पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने अमित साहू की शिकायत पर भी मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अनाज मंडी में चोरी की इन दो वारदातों से अनाज मंडी के आरतियों में हड़कंप मचा हुआ है कि जहां पर दो दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है और एक दुकान के ताले तोड़े गए हैं उसे चंद कदमों की दूरी पर पुलिस की डायल 112 पुलिस टीम मौजूद रहती है।
:
उसके बावजूद और आसानी से चोरी की वारदात कौन जाम देकर मौके से कैसे फरार हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि डायल 112 पुलिस टीम की गाड़ी अधिकतर समय बास अनाज मंडी स्थित पुराने पुलिस थाने के पास खड़ी रहती है और अनाज मंडी का गेट भी इसके साथ लगता ही है।
ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें,
किसानों के लिए खरीफ फसलों का बीमा बना जी का जंजाल, बीमा कंपनी क्लेम देने को तैयार नहीं,
सांपला सड़क हादसा : मानेसर कंपनी के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, हसनगढ़ गांव का रहने वाला था मृतक युवक,
बरवाला में पीने के पानी को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन, महिलाओं ने दी पानी की टंकी पर चढ़ने की धमकी,
टोहाना में बेरहमी से पिता ने की बेटे की हत्या, सो रहे बेटे पर पिता ने किए चारपाई के पाये से वार,
फतेहाबाद के कुख्यात बदमाश बलराज उर्फ गोली की हत्या, हमलावरों ने किए थे फायर, हिसार में फतेहाबाद के बदमाश की मौत,
समालखा में सिर पर डंडा मार कर पत्नी की हत्या, रात को पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा , सुबह चारपाई पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला पत्नी का शव,
Weather Update in Haryana 16 june 2024 : बारिश से मिलेगी गर्मी से राहत, इस सप्ताह बारिश होने की बन रही है संभावना ,
Monsoon Updates in Delhi NCR Haryana : इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,
हर किसी के काम की खबरें
हरियाणा में अब विवाह पंजीकरण करवाना हुआ आसान, जाने गांव व शहर के कौन-कौन से कर्मचारी व अधिकारी कर सकते हैं विवाह पंजीकरण ,
UIDAI free Aadhar Card update : फिर बढ़ाई फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन , जाने कब तक कर सकते हैं फ्री आधार कार्ड अपडेट ,
म्हारे मंडेरे पे बोले ऐ टटीरी,जै मेरे छोरी होजा ! Hey Tittiri said on my doorstep, come become my daughter,
झुलसा रहा जून, AC कुलर सब हुए फेल, राहत की उम्मीद अभी बाकी, एक सप्ताह बाद राहत की उम्मीद,
Haryana News WhatsApp group link
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.