Hansi News: Two brothers attacked with sickle and axe in land dispute
हरियाणा न्यूज/हांसी : हांसी शहर के बीड़ फार्म में जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों ने उनके परिजनों द्वारा 2 भाइयों के साथ मारपीट की गई। एक युवक की गंभीर हालत चलते उसे अग्रोहा के मैडीकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है। हांसी पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीड़ फार्म हांसी निवासी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। हमारा मेरे चाचा के लड़कों के साथ जमीनी विवाद पिछले कई दिनों से चल रहा है। 16 जून की शाम करीब 6.30 बजे हमारे खेत बीड़ फाम हांसी में पानी लगा रहे थे। इसी दौरान बीड़ फाम हांसी निवासी अनुप व गुरदीप अपने हाथों में कस्सी व गंडासी लिए हुए आए। वो दोनों आते ही गाली-गलौच करने लगे व आवाज देकर संदीप, सुनीता, रानी, पूजा, सतीश इत्यादि वहां पर आए और कस्सी, गंडासी, कसोला लेकर आए और मेरे व मेरे भाई सोबित पर अपने हाथों में लिए हुए हथियारों से हमला कर दिया। जिससे मेरे व मेरे भाई सोबित को काफी चोटें आई जो कि जान से मारने की नीयत से मारी हैं। शोर मचाने पर ग्रामीणों को आते देख कर सभी अपने-अपने हथियारों सहित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
उसके बाद उनके परिजन उन दोनों को इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में ले गए। जहां से उसके भाई सोबित को अग्रोहा के मैडीकल कॉलेज में रेफर कर दिया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। हांसी शहर थाना पुलिस ने सुनील के बयान पर अनूप, गुरदीप, संदीप, सतीश, पूजा, रानी व सुनीता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.