Hansi News: चपरासी और माली संभालते हैं क्लर्क का काम, EO ने क्लर्क को लगाई फटकार

0 minutes, 10 seconds Read

 Hansi News: Peon and gardener handle the work of clerk, EO reprimands the clerk

क्लर्क बोली-इलेक्शन ड्यूटी का काम देख रही, ईओ बोले अब कौन सा है चुनाव

 

Screenshot_2024_0709_071703 Hansi News: चपरासी और माली संभालते हैं क्लर्क का काम, EO ने क्लर्क को लगाई फटकार
आसींद नगर परिषद कर्मचारी की मीटिंग लेते हुए ईओ सुरेश चौहान।

हरियाणा न्यूज हांसी : नगर परिषद हांसी में नए ईओ सुरेश चौहान ने ज्वाइनिंग के बाद पहली बार सभी अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने कर्मचारियों से इंट्रोडक्शन लिया तो पता चला कि नप में तैनात चपरासी और माली क्लर्क का काम संभाल रहे हैं। जब क्लर्क से काम के बारे पूछा गया तो बताया कि वह इलेक्शन का काम देखती हैं। इस पर ईओ बोले अब तो कोई चुनाव नहीं है, फिर कौन से चुनाव का काम करती हैं? उन्हें जल्द ही अपना क्लर्क का काम करने के लिए कहा गया।

मीटिंग में ईओ सुरेश चौहान ने सभी अधिकारियों को जनता के काम काम को जल्द से जल्द करने के लिए आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित में कार्य करें और कोई भी पेंडेंसी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही प्रापर्टी आइडी को लेकर जिन कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है, उन्हें फोन से लोगों की शिकायतों का समाधान करने के साथ-साथ कार्यालय के कार्य करने के लिए आदेश दिए गए। ईओ की ज्वाइनिंग के बाद ईओ सुरेश चौहान की कर्मचारियों के साथ यह पहली मीटिंग थी। मीटिंग में नप चेयरमैन प्रवीन एलावादी सहित स्टाफ के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

ईमानदारी के साथ काम करने की दी सलाह

मीटिंग में ईओ द्वारा कर्मचारियों से सभी की पोस्ट और उनके काम के बारे पूछा तो पता चला कि कार्यालय में तैनात कई चपरासियों व माली को अन्य कार्य दिए गए हैं। उन्हें ईमानदारी से काम करने की सलाह दी गई। ईओ ने कार्यालय में क्लर्क गीता को जल्द ही किसी विभाग में तैनात करने के बारे आदेश दिए गए।

काम में कर्मचारी नहीं करते सहयोग इस कारण पार्षद भी नहीं देंगे साथ

प्रापर्टी आइडी स्वयं स्थापित करने के लिए करीब 100 ग्रुप डी के कर्मचारियों को फील्ड में उतारा गया है। परंतु लोगों द्वारा फ्राड की आशंका के चलते उन्हें ओटीपी नहीं दिए जा रहे हैं। जब हाउस टैक्स ब्रांच में तैनात कर्मचारी ने चेयरमैन प्रवीन एलावादी से पार्षदों को इस बारे उनकी मदद करने के लिए कहा गया तो पास बैठे पार्षद कूकु सरदार ने उनकी कोई भी सहायता करने से साफ मना कर दिया। कूकु सरदार का कहना था कि उनकी फाइल महीनों तक कार्यालय में पड़ी रहती है। कोई कर्मचारी उनका काम नहीं करता है। ऐसे में वे भी किसी कर्मचारी का सहयोग नहीं करेंगे। इस पर कर्मचारी ने चेयरमैन के समक्ष अपनी सफाई पेश की।

जमीन का नक्शा पास न करने पर भाजपा नेता ने दी चेतावनी

मीटिंग के बाद भाजपा नेता यशपाल सैनी परिषद के अधिकारियों द्वारा उनकी जमीन का नक्शा पास न करने को लेकर चेयरमैन से शिकायत करते नजर आए। सैनी ने बताया कि उनके पास असेस्मेंट की नकल है, डेवलपमेंट चार्ज के तौर पर करीब 2.50 लाख रुपये परिषद कार्यालय में जमा भी करवाए हुए हैं। इसके बावजूद उनका नक्शा पास नहीं किया जा रहा है। इस पर चेयरमैन के सामने जेई मोहित ने कहा कि लाल डोरे के अंदर की जमीन का नक्शा पास करने का कोई प्रविधान नहीं है। चेयरमैन ने जेई से कहा कि यदि इस प्रकार का कोई प्रविधान मिलता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सैनी द्वारा इस पर मुख्यमंत्री को शिकायत करने की चेतावनी दी गई।

खास खबर पढ़ें :- 

अजीब संयोग: कारगिल शहीद का जन्मदिवस और शहादत दिवस 9 जून ,

Rohtak ki News: रोहतक में गोली मारकर युवक की हत्या, सोमवार शाम को खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला शव ,

Hisar News Today: मिट्टी में खून से लथपथ मिला युवक का शव, शरीर पर चोट के निशान, हत्या का मुकदमा दर्ज,

Hisar News Today: अफीम तस्कर को 10 साल की कैद व ठोका 1 लाख रुपए जुर्माना,

Hansi News: पीएनबी बैंक के एटीएम को तोड़ा

गंगवा गांव के पास हादसा, सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की मौत ,

किसानों ने हिसार सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी के घर बोला धावा, जाने किस बात को लेकर किसान पहुंचे सांसद के आवास,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading