Hansi News: Fraud in the name of getting Canadian tourist visa, youth was cheated of about 92000 rupees
हरियाणा न्यूज नारनौंद : नारनौंद क्षेत्र के गांव गुराना में एक युवक का कनाडा का स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर 91800 रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने चार ट्रांजैक्शन के माध्यम से युवक से पैसे लिए गए हैं। पीड़ित बार-बार चंडीगढ़ ऑफिस में चक्कर काटता रहा। लेकिन वीजा नहीं लगवाया। आखिरकार परेशान होकर पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत नारनौंद थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कंपनी के कर्मचारी अमनदीप कौर, रिया, रिचा, अजय व नीरज के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुराना निवासी सतनाम सिंह अपने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने 3 अप्रैल 2023 को सैक्टर 17 चंडीगढ़ की एक कंपनी से मेरा कनाडा का टूरिस्ट वीजा लगवाने के लिए सम्पर्क किया था। मैंने टूरिस्ट वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 11800 रुपए 3 अप्रैल 2023 को जमा करवा दी और सभी जरूरी दस्तावेज भी कम्पनी में जमा करवा दिए थे। इसके बाद कम्पनी ने मेरे से 20 हजार रुपए की ओर डिमांड की गई। उसके बाद मैं 28 जून 2023 को मेरे गूगल. पे से कंपनी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद कम्पनी ने मेरे से 60 हजार रुपए की डिमांड ओर की और फिर मैनें 40 हजार रुपए नकद व 20 हजार रुपए कंपनी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद मैंने कम्पनी के चंडीगढ़ ऑफिस में जाकर पूछा कि मैंने आपको पेमेंट भी दे दी है मेरा टूरिस्ट वीजा कब तक लगेगा।
उसको कम्पनी के एक कर्मचारी नीरज ने कहा कि आपकी फाईल प्रोसेसिंग मेंहै और कभी भी आपका कनाडा का वीजा आ सकता हैं। कुछ समय बाद मैं फिर से उनके दफ्तर में गया और कम्पनी की कर्मचारी अमनदीप कौर, रिया, रिचा, अजय से मैने अपनी फाइल प्रोसेस का स्टेटस जानना चाहा तो कम्पनी के किसी भी कर्मचारी ने मेरी बात का सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया। उसके बाद भी दिन और बीत जाने पर भी जब मेरा वीजा नहीं आया तो मुझे विश्वास हो गया कि मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है।
कम्पनी के सभी कर्मचारियों ने मिलकर मेरे साथ धोखाधड़ी कर पैसे हड़पे हैं। उसके बाद फिर वह चंडीगढ़ ऑफिस में गया और वहां पर उसने कर्मचारियों से कहा कि उसके कंपनी में कुल 91800 रुपए जमा हो चुके हैं। उन्होंने उसका वीजा भी नहीं लगा है तो अब मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए। जिस पर सभी कर्मचारी आग बबूला हो गए और कहां कि हम तेरे पैसे वापस नहीं देंगे। उसके बाद उन्होंने दोबारा उनके ऑफिस में आने पर उसको जान से मारने की धमकी भी दी।
खास खबर भी पढ़ें :-
Hisar News Today शव ले जाने को लेकर मायका और ससुराल पक्ष में नोंक-झोंक,
झज्जर जेल से जमानत पर आया बैंक मैनेजर हांसी से फरार, केस दर्ज,
एक आइडिया कारोबार आपको कर सकता है मालामाल, मिलेंगे 25 लाख रुपए ,
Hisar News Today, हथियारों से भरा बैग सहित बाइक सवार 2 युवक दबोचे,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.