हांसी नारनौंद रोड़ पर माजरा प्याऊ के पास अज्ञातवास की चपेट में आने से हुए एक्सीडेंट (Hansi Narnaund Road Accident) में घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों के बयान पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के वाले कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक हांसी नारनौंद रोड़ पर माजरा प्याऊ के पास 4 फरवरी की दोपहर को मोटरसाइकिल को सवार को अज्ञातवास ने टक्कर मार दी थी। अज्ञात गाड़ी की टक्कर लगने के कारण 22 बार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। राहगीरों ने उसे उपचार के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल में पहुंचा। जहां से डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे नागरिक हॉस्पिटल हिसार रेफर कर दिया। इस सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान हिसार जिले के गांव गंगनखेड़ी निवासी नरेश के रूप में हुई।
नरेश के साथ हुए एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और नरेश को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंच गए। नरेश की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया लेकिन उसके परिजन उसकी गंभीर हालत और अच्छे इलाज के लिए उसे हिसार के सपरा हॉस्पिटल में ले गए। चार दिन तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए आखिरकार नरेश मौत से हार गया और उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल हिसार पहुंचाया।
नारनौंद थाना पुलिस को दिए बयान में गांव गगन खेड़ी निवासी हीरालाल ने बताया कि वह आठवीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है और शादीशुदा है। वह तीन भाई हैं जिम उसका सबसे बड़ा भाई नरेश और सबसे छोटा वह है। उसका बड़ा भाई नरेश 4 फरवरी की दोपहर करीब 2 बजे घर से अपने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी कार्य से नारनौंद जा रहा था। जब वो माजरा प्याऊ चौक के पास पहुंचा तो कोई अज्ञात गाड़ी चालक उसके भाई की मोटरसाइकिल में टक्कर मार कर मौके से भाग गया।
गाड़ी की गाड़ी की टक्कर लगने के कारण उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हीरालाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक नरेश के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.