- Hansi MLA Bhayana made big announcement in Vishwakarma Jayanti celebrations
Hansi MLA की मौजूदगी में धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंती
हांसी शहर में भगवान विश्वकर्मा जयंती को धूमधाम से मनाई गई। ऑटो मार्केट हांसी तथा सदर थाना के निकट लेबर शेड के नीचे आयोजित जयंती समारोह में विधायक विनोद भयाना ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
ऑटो मार्केट में साढ़े 3 करोड़ की लागत से होगा सडक़ों व ग्रीन बेल्ट का निर्माण
विनोद भयाना ने जयंती समारोह में उपस्थित लोगों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वकर्मा दुनिया के पहले इंजीनियर थे, उन्हें विश्व का निर्माता तथा देवताओं का वास्तुकार माना गया है। उनकी जयंती को न केवल भारत बल्कि दुनिया भर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। विधायक ने कहा कि ऑटो मार्केट में साढे तीन करोड़ की लागत से ग्रीन बेल्ट का निर्माण करवाया जाएगा। ऑटो मार्केट में कई सडक़ों का निर्माण भी करवाया जाएगा। इनके अलावा सेक्टर 6 के पार्ट 2 में 56 लाख की लागत से सडक़ों का निर्माण करवाया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी मिस्त्री तथा मजदूर को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। अगर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो किसी भी समय आकर मिल सकते हैं। उनके लिए मेरे घर के द्वार 24 घंटे खुले रहेंगे। उधर लेबर शेड के नीचे आयोजित जयंती समारोह में विधायक ने उपस्थित मजदूरों तथा यूनियन के पदाधिकारी से बातचीत की। विधायक ने कहा कि भवन निर्माण कामगार यूनियन की मांग के अनुरूप शेड, शौचालय इत्यादि का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। फिलहाल बाथरूम का कार्य निर्माण अधीन है। इसे भी जल्द पूरा करवा दिया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजपाल यादव, सरपंच कृष्ण यादव ,वीरभान मल्होत्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक ढालिया, पूर्व अध्यक्ष विनोद सैनी, प्रधान विजयपाल, प्रधान मिस्त्री बिहारी लाल ,प्रधान पूर्व प्रधान संतलाल ,महेंद्र पूर्व प्रधान, अजमेर, सतबीर, रमेश जांगड़ा तथा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.