Site icon KPS Haryana News

Hansi Jind Road Accident : पुलिस की गाड़ी और कार में टक्कर, चार लोग घायल

Hansi Jind Road Accident, Police vehicle and car collide

हांसी के जींद रोड़ पर पुलिस की गाड़ी और एक कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों के टक्कर होने से गाड़ियों में सवार पुलिस कर्मियों सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें हिसार रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक एंटी व्हीकल थेफ्ट (एवीटी) की टीम रविवार की देर रात करीब 10 बजे इंचार्ज सुमेर सिंह के नेतृत्व में बोलोरो गाड़ी में सवार होकर छापेमारी करने के लिए जा रही थी कि जब उनके गाड़ी हांसी जींद रोड़ पर पुलिस चौकी के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक कार से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ियों में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ‌

अचानक टक्कर होने से पुलिस की बोलेरो गाड़ी में बैठे इंचार्ज सुमेर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा धुंध के कारण हुआ है ऐसा बताया जा रहा है। राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें हिसार रेफर कर दिया।

इस संबंध में डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट की टीम इंचार्ज सुमेर सिंह के नेतृत्व में देर रात छापेमारी करने के लिए जा रही थी की ज्यादा धुंध होने के कारण सामने से आ रही गाड़ी दिखाई नहीं दी और दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में इंचार्ज सुमेर सिंह के पांव और सर में चोट लगी है जबकि अन्य के भी चोटें आई हैं। सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है और पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

ये बड़ी खबरें भी पढ़ें :- 

जींद में हाईवे से गिरी कार, दो की मौत, दो गंभीर,

सरकारी स्कीम में धोखाधड़ी से लाखों रुपए निकालने के मामले में बीडीपीओ गिरफ्तार

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी के मामले में एक गिरफ्तार,

क्रेडिट कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करने के नाम पर 2 लाख की ठगी,

Share this content:

Exit mobile version