Hansi Hisar Road Accident, person died after being hit by an unknown vehicle near KFC
Hisar News : हांसी हिसार मार्ग पर KFC के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक की पहचान कर इस हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक 14- 15 नवंबर की रात को हांसी हिसार मार्ग पर केएफसी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायलहो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव की पहचान कर हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही मृतक के परिजन हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचे और मृतक की पहचान की। मृतक व्यक्ति की पहचान हांसी के सिसाय पुल स्थित रामलाल कॉलोनी, वार्ड नंबर 2 निवासी सुभाष के रूप में हुई। पुलिस को दिए बयान में मृतक के बेटे शंकर ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है और पांचवी कक्षा तक पढ़ा हुआ है। वह दो भाई है और अविवाहित है। 14 नवंबर की शाम को करीब 5 बजे उसके पिता सुभाष किसी कार्य से नजदीकी गांव मय्यड़ गए हुए थे।
शंकर ने बताया कि 15 नवंबर को सूचना मिली कि उसके पिता का हिसार हांसी मार्ग पर केएफसी के पास एक्सीडेंट हो गया है और अस्पताल में ले गए हैं। जब वह हॉस्टल पहुंचे तो पता चला कि एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण उसके पिता की मौत हो गई है। पुलिस ने शंकर के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एक्सीडेंट करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.