Hansi News : नारनौंद क्षेत्र के गांव से पंचायती झोटा चोरी, संदलाना गांव से लाखों रुपए की नगदी चोरी

Hansi News Panchayat Jhota stolen from village of Narnaund area, cash worth lakhs of rupees stolen from Sandlana village

हिसार जिले के Hansi & Narnaund क्षेत्र के गांव खेड़ा रंगड़ान से अज्ञात बाइक और पिकअप गाड़ी सवार गांव के पंचायती झोटे को चोरी करके ले गए। वहीं गांव संदलाना में एक घर में घुसकर अज्ञात चोर करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी चुरा कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिसार जिले के गांव खेड़ा रंगड़ान के सरपंच सुशील कुमार ने बताया कि उनके गांव में पंचायती झोटा था। जो जब किसी ग्रामीण को झोटे की जरूरत हुई तो उसने पूरे गांव में तलाश किया लेकिन पंचायती झोटा नहीं मिला। उसके बाद उसने पंचायती झोटा गायब होने की सूचना पंचायत ग्रामीण को दी तो पंचायत ने भी अपने स्तर पर झोटे की तलाश की। लेकिन पंचायती झोटे का कोई सुराग नहीं लगा। जब गांव मे लगे CCTV कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें झोटे को संदिग्ध व्यक्ति झोटा ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। जिसमे एक बाईक , 1 पिकअप ट्राला व दो व्यक्ति दिखाई दे रहे है। जिसमे प्रथम दृष्टि से दिखाई दे रहा है कि गांव से झोटा चोरी किया गया है। बास थाना पुलिस ने सरपंच की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ पंचायती झोटा चोरी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं नारनौंद थाना के अंतर्गत आने वाली खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी के गांव संदलाना निवासी कर्मबीर सिंह उर्फ लीलु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया गया वो गाँव संदलाना का रहने वाला है और खेती बाड़ी का काम करता है । उसके घर पर लोहे के बक्से के अंदर 1 लाख 40 हजार रुपये रखे थे। एर्मेजनसी पड़ने पर घर खर्च के लिए करीब 6 महीने से रखे थे। कोई अज्ञात चोर घर में रखे बक्से के अंदर से यह रुपये बीती रात्रि को चोरी करके ले गए। नारनौंद थाना पुलिस ने कर्मबीर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

किसानों को DAP खाद उपलब्ध करवाने में फेल साबित हुई BJP Government : MLA Jassi Petwar

Jind News Today: उचाना में दिवाली की रात गोली मारकर हत्या का प्रयास, दो काबू

Jind News Today: उचाना में दिवाली की रात गोली मारकर हत्या का प्रयास, दो काबू

Person missing information : हिसार से युवक सहित नाबालिग लापता, बरवाला क्षेत्र के गांव के रहने वाले हैं दोनों

Person missing information :  हिसार से युवक सहित नाबालिग लापता, बरवाला क्षेत्र के गांव के रहने वाले हैं दोनों

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading