सिविल इंजीनियर के छात्र पर बर्गर खाते समय सुओं से वार, घायल
नारनौंद के खांडा मोड़ पर रेहड़ी पर बर्गर खा रहे एक सिविल इंजीनियर के 16 वर्षीय छात्र रिशु पर चार युवकों ने बेखौफ होकर सुओं से हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग गए। घायल अवस्था में छात्र को नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसको हिसार रेफर कर दिया। हिसार के नागरिक अस्पताल में छात्र का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय रिशु महम से सिविल इंजीनियरिंग कर रहा है। वह मंगलवार को अपने घर पर आया था। मंगलवार को रात करीब साढ़े 7 बजे छात्र रिशु शहर के खांडा मोड़ पर एक रेहड़ी पर अपने दोस्तों के साथ बर्गर खा रहा था। उसी दौरान चार युवक आए और रिशु की पीठ पर सुओं से हमला कर दिया।
रिशु अपने आप को बचाने के लिए भाग कर एक गारमेंट्स की दुकान में घुस गया। आसपास शोर सुनकर लोग वहां पर एकत्रित हो गए। लोगों को एकत्रित होता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद रिशु ने फोन कर अपने परिजनों को मामले की सूचना दी। उसके परिजन रिशु को इलाज के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल में लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे हिसार रेफर कर दिया।
ये समाचार भी पढ़ें :
झज्जर में एक कंपनी में हादसा, एक की मौत ,
Government ITI में लगेगा रोजगार मेला,
करतारपुरा से वीडियो वायरल: एक्शन में रोहतक पुलिस,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.