Hansi crime news: Murder accused arrested in Kanwari village, made shocking revelations during police interrogation
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हांसी की ताजा खबर: थाना सदर हांसी पुलिस ने तत्परत्ता से कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान सन्दीप निवासी गांव कवांरी के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। अभी तक की पुलिस पूछताछ में आरोपित ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
थाना सदर, हांसी के निरीक्षक मन्दीप कुमार ने बताया कि गांव कंवारी में हुई हत्या आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुछताछ के दौरान जानकारी मिली कि महाबीर निवासी बधावड़ लोगों के रिस्ते करवाता था और जब भी वह गांव कंवारी में आता तो मेरे पास ही रुकता था। तीन मई को मैं व मेरे गांव का भुल्लर रात को करीब 7/8 बजे शराब लेने ठेका पर जा रहे थे तो रास्ते में हमें महाबीर निवासी बधावड़ भी मिल गया। हम तीनों एक ही मोटरसाईकिल पर बैठकर ठेका से शराब लेकर मेरे नोहरा (घेर) में गए फिर हम तीनों मिलकर शराब पीने लगे और महाबीर ने नशे में मेरे को गाली दे दी।
जिस पर मैने बांस की लाठी को उठाकर महाबीर के शरीर पर मारी और तब तक मारता रहा जब तक महाबीर की मृत्यु ना हो गई। फिर हमनें महाबीर की डैड बॉडी को हमारे नोहरे के आगे खड़ी बैल गाडी में डालकर शमशान घाट में खुर्द बुर्द करने के लिए जा रहे थे तो रास्ते में बैल गाङ़ी का एक टायर नाले में फसने के कारण महाबीर की डैड बॉडी बैल गाङ़ी ने नीचे गिर गई। फिर दूर से किसी वाहन की लाईट नजर आई तो डैड बॉडी को वही छोङकऱ बैल गाडी लेकर अपने नोहरा में पहुंचकर मृतक महाबीर की घड़ी व कपड़ों को उठाकर जला दिया। फिर अपने घर जाकर सो गये।
हांसी पुलिस ने तत्परत्ता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.