Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Hansi College: हांसी कॉलेज में पढ़ने गई छात्रा लापता, नजदीकी गांव से हर रोज जाती थी पढ़ने

Screenshot 2024 0908 150302

Hansi College girl student missing

हांसी के नजदीकी गांव से एक‌ छात्रा अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्रा पढ़ने के लिए नेहरू कॉलेज गई थी कि ना ही तो छात्रा वापस घर आई और ना ही उसका मोबाइल फोन मिला। सदर थाना पुलिस ने छात्र के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हांसी के नेहरू कॉलेज से बीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही एक छात्र 3 फरवरी को सुबह 9:00 बजे अपने घर से चल जाने के नाम लेकर निकली थी। लेकिन देर शाम तक भी जब छात्र अपने घर पर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। छात्र के परिजनों ने अपनी तमाम रिश्तेदारियों सहित जान पहचान की जगह पर भी उसकी तलाश की लेकिन कहीं से भी उसका कोई सुराग नहीं लगा।

हांसी के नजदीकी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने हांसी सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी हर रोज घर से कॉलेज आती जाती थी और बीए सेकंड ईयर में पढ़ रही थी। लेकिन 3 फरवरी को वह कॉलेज से वापस घर नहीं आई। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि घर से जाते समय उसकी बेटी ने कॉफी रंग के सूट सलवार और पांव में काले जूते पहने हुए थी। उसका पद 5 फुट 2 इंच, रंग गेहुआ है। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है और तमाम कोशिशें के बावजूद भी उसका कोई अदा पता नहीं चल रहा। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके तलाश शुरू करते हैं।

Share this content:

Exit mobile version